बेला गांव निवासी प्रकाश यादव उर्फ पारन को स्थानीय बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर भेजा जेल
Advertisement
नक्सली प्रकाश यादव गिरफ्तार
बेला गांव निवासी प्रकाश यादव उर्फ पारन को स्थानीय बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर भेजा जेल बेलहर : पुलिस ने सघन छापामारी कर सोमवार को एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली बेला गांव के प्रकाश यादव उर्फ पारन को पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया […]
बेलहर : पुलिस ने सघन छापामारी कर सोमवार को एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली बेला गांव के प्रकाश यादव उर्फ पारन को पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार नक्सली बेलहर थाना के कांड संख्या 108/15 का नामजद अभियुक्त था. गिरफ्तार नक्सली पर थाना क्षेत्र के करमाटाड़ गांव के एक व्यवसायी से लेवी मांगने एवं गोलीबारी कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप था. इसके आलावा वो बेलहर थाना क्षेत्र के
नक्सली प्रकाश यादव…
पूर्व नक्सली बैजू यादव हत्याकांड, ताराकुरा के अमीन सिंह हत्याकांड सहित अन्य घटनाओं में वांक्षित अभियुक्त था. जो सूइया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सड़क कंपनी के कैंप पर हुए नक्सली हमला करने के एक मामले में जेल गया था. कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर वापस आया था. इसके बाद पुलिस को उक्त नक्सली की तलाश थी. सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस नक्सली मान सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके ससुराल बंजारा में छापेमारी भी किया गया. लेकिन पुलिस की भनक मिलते ही नक्सली मान सिंह भागने में सफल रहा. इस दौरान पुलिस ने उसकी एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राज किशोर सिंह, पुअनि गौतमबुद्ध के साथ सीआइडी कमांडो के जवान आदि शामिल थे. उधर नक्सली के गिरफ्तार होने की पुष्टि एसपी राजीव रंजन ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement