किशनगंज : नगर परिषद किशनगंज एवं नगर पंचायत बहादुरगंज व ठाकुरगंज में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान शुरू होने से पूर्व पीठासीन पदाधिकारी पूर्व विहित प्रक्रिया से मॉक पोल कराएंगे. साथ ही इसका प्रमाण पत्र भी तैयार किया जाएगा. डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये हैं,
जिसमें कहा गया है कि पीठासीन पदाधिकारी मतदान की गोपनीयता बनाये रखेंगे. मतदान केंद्र के अंदर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी. इसकी जिम्मेदारी पीठासीन पदाधिकारी की होगी. मतदाता रजिस्टर में सभी मतदाताओं का हस्ताक्षर तथा मतदाता सूची का क्रमांक व पहचान के लिए इपिक दस्तावेज का नंबर दर्ज करेंगे. पीठासीन पदाधिकारी के विजिट शीट में गश्तीदल, सेक्टर,जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी जितने बार भ्रमण करेंगे, मतदान केंद्र पर आने का समय अंकित कर हस्ताक्षर करेंगे एवं उस पर उनका मंतव्य प्राप्त करेंगे. यह मतदान के पश्चात इवीएम कलेक्शन सेंटर पर जमा करेंगे.