बहादुरगंज : नगर निकाय चुनाव के तहत आज रविवार को होने वाले मतदान में वार्ड संख्या 13 को छोड़ कर कुल 18 हजार 714 मतदाता यहां के निर्धारित अलग-अलग बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ इसके लिए कुल 77 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है़ं हालांकि इससे पहले वार्ड संख्या 13 में नामांकन स्क्रूटनी के बीच एक मात्र बची उम्मीदवार रासमनी देवी का चुनाव निर्विरोध ही संपन्न हो चुका है़
निर्वाचन कार्यालय सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार विधि व्यवस्था व सुचारू मतदान संचालन के मद्देनजर जहां वार्ड नंबर के लिए निर्धारित बूथ संख्या एक को संवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखा गया है़ वहीं बूथ संख्या 2, 3(I), 3(II), 6, 7(II), 8, 9, 10, 12, 14, 15(II) तथा 18(I) व 18(II) को अति संवेदनशील बूथ घोषित किया गया है़ जबकि यहां के वार्ड संख्या 11 के लिए निर्धारित बूथ उत्कृष्ट मध्य विद्यालय बहादुरगंज को आदर्श बूथ के रूप में कार्यरत किया जा सका है़ उधर प्रशासनिक दिशा निर्देश के आलोक में यहां के अधिकांश ही बूथों पर चुनाव कार्य को लेकर मतदान कर्मी पहुंच चुके है़ इससे पहले चुनाव के दौरान ठोस प्रशासनिक तैयारी के तहत मजिस्ट्रेट व पुलिस बल भी तैनाती की जा चुकी है़