21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में एक की मौत, चार घायल

बिशनपुर : थाना क्षेत्र के दांती गांव में मंगलवार दोपहर बाद आपसी भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति 25 वर्षीय नोसेरवा आदिल की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार व्यक्ति घायल.वहीं गम्भीर रूप से घायल मृतक के भाई इजहार आलम को पी एच सी कोचाधामन में इलाज हेतु भर्ती कराया […]

बिशनपुर : थाना क्षेत्र के दांती गांव में मंगलवार दोपहर बाद आपसी भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति 25 वर्षीय नोसेरवा आदिल की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार व्यक्ति घायल.वहीं गम्भीर रूप से घायल मृतक के भाई इजहार आलम को पी एच सी कोचाधामन में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.इधर कोचाधामन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर इरशाद आलम, एएसआई शिव शंकर पासवान, अखलेश्वर सिंह दलबल सहित घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा

लेते हुए मृतक नोसेरवा आदिल के शव को अपने कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया.वहीं स्थानीय लोगों एवं मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व आपसी भूमि विवाद एवं उम विद्यालय दांती का कई पेड़ तथा कई दर्जन बांस नुरुल आलम पिता मैनुद्दीन साकिन दांती पुरे परिवार मिलकर अवैध रूप से काट लिया जिसको लेकर नोसेरवा आदिल द्वारा विरोध करने तथा पूर्व भूमि विवाद का रंजिश पर पूरे परिवार मिलकर

बांस से सर पर वार कर दिया जिससे मृतक का सर बुरी तरह फट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.वहीं थाना अध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा घटना में नुरुल आलम ,फरहत जविं, फिरोज, अरशद, मुजाहिद, मेराज, आरफीन, इमरान, एहसान, अफाक इत्यादि में से चार व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है अन्य दोषी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.वहीं नोसेरवा आदिल की दर्दनाक हत्या की खबर सुनते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक आलम ,मुखिया जफर असलम,सरपंच तनवीर कमाल पैक्स अध्यक्ष सोयब आलम घटना स्थल पर मौजूद थे.

इधर हत्या के इस वारदात को देखने भाड़ी भीड़ घटना स्थल पर देखने उमड़ पड़ी. वहीं नोसेरवा आदिल के इस दर्दनाक मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था इधर बूढी माँ अपने बेटे के मोत पर शव से लिपट कर बिलख बिलख शव से लिपट कर दहाड़ कर रो पड़ती और वेहोश हो जाती , रोती भी क्यों नहीं जिसका जवान बेटा का दुश्मनों ने हत्या कर दी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें