पौआखाली : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नेपाल निर्मित शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है. आए दिन नेपाल निर्मित शराब के बरामदगी से पुलिस तो पुलिस सीमा पर तैनात एजेंसियों पर भी सवाल खड़ा होने लगा है. किशनगंज जिले में भारत-नेपाल की सीमा से सटे सीमावर्ती थानों में टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, जियापोखर, सुखानी, पाठामारी एवं गलगलिया इलाके में आए दिन नेपाली शराब का खेप और तस्कर व कारोबारियों की गिरफ़्तारी इस बात की पुष्टि करता है कि किस तरह पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है.
सबसे बड़ा सवाल तो यह कि आखिर नेपाल निर्मित शराब का जिले में तस्करी कैसे हो रही है और उसके बाद भारतीय सीमा के अंदर सीमावर्ती थानों के अलावे अन्य थानों में पौआखाली, कुर्लिकोट, ठाकुरगंज, बहादुरगंज,गन्धर्वडांगा इलाके में भी शराब के गैर क़ानूनी धंधेबाज सक्रीय हैं. जहां आए दिन शराब का खेप और उसके सेवन करने वालों से लेकर कारोबारी तक पुलिस की सतर्कता से गिरफ्त में आ रहे हैं. इस धंधे में आज भी कारोबारी की चांदी कट रही है. साईकिल और मोटर साईकिल से आज भी कारोबारी तय जगहों पर शराब का खेप पंहुचा रहे हैं.