फारबिसगंज : एनएफ रेलवे कटिहार के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट मोहम्मद साकिब मंगलवार को अन्य कनीय अधिकारियों के साथ बथनाहा रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे माल गोदाम यार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने रेलवे यार्ड में तैनात माल को लोड एवं अनलोड करने वाले कर्मियों से गहन पूछताछ की तथा मालगाड़ी से यार्ड में अनलोड हो रहे सामानों का भी निरीक्षण किया. इस संदर्भ में पूछे जाने पर सीनियर कमांडेंट मोहम्मद साकिब ने बताया कि मालगाड़ी से कुछ माल लोड हो कर बथनाहा रेलवे यार्ड आया था.
पार्टी ने शिकायत की थी कि जितना माल लोड हो कर आया है उसके मुताबिक बथनाहा में अनलोड होने के क्रम में माल कम पाया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त मामले की जांच एवं यार्ड के निरीक्षण के लिये वे यहां आये हैं. उन्होंने बताया कि कुल नौ वैगनों मे लोडिंग हुई जिसमे चार वैगनों में माल कम पाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ये मामला माल के चोरी का नही बल्कि कम लोडिंग का प्रतीत होता है.