किशनगंज : नगर परिषद चुनाव 2017 को लेकर मतदाता सूची और मतदान केंद्रों के विखंडन व चयन का कार्य सरकारी स्तर पर चल रहा है. चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है. संभावना है कि अगले महीने अधिसूचना जारी हो जाए. लेकिन किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आने लगे हैं. इनका कयास और प्रयास दोनों चर्चा में है. इस बार होने वाले चुनाव में कई वर्तमान पार्षद के सीट आरक्षित होने के कारण दूसरे वार्ड से चुनाव मैदान में उतरने को बेताब हैं.
तो कई नए चेहरे वालों में बेताबियां है. आरक्षण रोस्टर तय कर दिए गए हैं. कौन कहां से लड़ सकता या सकती हैं. तय हो चुका है. ‘आधी आबादी’ की भागीदारी आधी (50 प्रतिशत) सीटों पर होगी. पुरुषों के कई सीटों पर पिछले चुनाव में महिलाओं का कब्जा है. स्वाभाविक है कि 2017 में होने वाले नगर परिषद चुनाव में इस बार महिला उम्मीदवारों की बाढ़ सी रहेगी. आरक्षण व्यवस्था के कारण कई वर्तमान पार्षदों को अपनी परंपरागत सीट छोड़नी पड़ रही है. ऐसे पार्षद अगल-बगल या फिर अपने ‘जन-आधार’ वाले वार्ड से भाग्य आजमाने की तैयारी कर चुके हैं. ऐसे में कोई अपनी साख तो कई अपनी सीट बचाने को बेताब हैं.
कुछ सीटें ‘हॉट सीट’ होगी
34 वार्ड वाले किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के कुछ वार्ड ऐसे हैं जो इस बार होने वाले चुनाव में ‘हॉट सीट’ हो सकते हैं. उदाहरण के तौर पर वार्ड नंबर 10 को लें. यहां खुलकर बात सामने आ गई है कि महिला आरक्षित होने के बाद मुख्य पार्षद आंची देवी का मुकाबला वार्ड संख्या 11 के पार्षद प्रमिला तिवारी के बीच होगा. वहीं वार्ड नंबर 6 की पार्षद इंदू कुमारी को चुनौती देने के लिए पूर्व नप अध्यक्ष व वर्तमान में नप अध्यक्ष के पति त्रिलोक चंद्र जैन मैदान में उतरने का पूरा मन बना चुके हैं. इसके बाद वार्ड 22 में कई की प्रतिष्ठा दावं पर होगी. यहां से डिप्टी चैयरमेन अजय कुमार साहा अपना दावेदारी पेश कर चुके हैं. जबकि यहां दो बार से पूर्व डिप्टी चैयरमेन कलीमुद्दीन की पत्नी निकहत परवीण पार्षद हैं. इसके अलावा कई और ऐसे सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे पार्षद या उनके करीब के लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी.
छोड़ आए इन गलियों को हम
इस बार होने वाले चुनाव में कई वर्तमान पार्षद चुनाव नहीं लड़ने का मन लगभग बना चुके हैं. उनकी कई मजबूरी हैं कि वर्तमान सीट आरक्षण के दायरे में आ चुका है. ऐसे में या तो वे दूसरे ‘सुरक्षित’ वार्ड में चुनाव लड़ेंगे या फिर अपने ही किसी को चुनाव में उतारने की तैयारी लगभग कर चुके हैं. चर्चा है कि वार्ड नंबर 12 के पार्षद लालजी प्रसाद इस बार अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
वो इसलिए कि यह वार्ड महिला के लिए आरक्षित है. चर्चा है कि यहां से गौरव कुमार की पत्नी ऋचा साहा यहां से चुनाव लड़ने जा रही हैं. जबकि यहां से सामाजिक व्यक्ति के तौर पर पहचान बना चुके मोनिका साहा की पत्नी के चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है. वहीं वार्ड नंबर 25 से पार्षद पति पंकज कुमार मानू इस बार चुनाव लड़ेंगे. सामाजिक रूप से अपनी पहचान बना चुके अधिवक्ता विनम्र सुदर्शन उर्फ बिन्नू चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.
बूथ और मतदाता सूची की तैयारी
नप चुनाव 2017 को लेकर मतदान केंद्रों का निर्धारण तथा मतदाता सूची के प्रकाशन की अंतिम तिथि जैसे जैसे करीब आती जा रही है. वैसे वैसे जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. इसमें गति आ गई है. वहीं दूसरी तरफ 34 वार्डो में चुनाव की गतिविधियां तेज हो चुकी है. लगभग वार्डो में यह बात सामने आ चुकी है कि कौन कहां से चुनाव लड़ने जा रहा है. लगभग सभी संभावित उम्मीदवारों में निकाय चुनाव 2017 को लेकर बेताबियां हैं.