21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूह की साठ महिलाओं के बीच बकरी वितरित

पौआखाली : स्थानीय इंटर हाईस्कूल परिसर में सोमवार के दिन क्षेत्र विकास योजना के तहत क्रेडिट कैंप सह बकरी वितरण का आयोजन नाबार्ड एवम आरडीएमओ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. जहां पौआखाली उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से जुड़े कुल 13 जेएलजी समूह की साठ महिलाओं के बीच बकरी पालन हेतु प्रत्येक महिला […]

पौआखाली : स्थानीय इंटर हाईस्कूल परिसर में सोमवार के दिन क्षेत्र विकास योजना के तहत क्रेडिट कैंप सह बकरी वितरण का आयोजन नाबार्ड एवम आरडीएमओ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. जहां पौआखाली उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से जुड़े कुल 13 जेएलजी समूह की साठ महिलाओं के बीच बकरी पालन हेतु प्रत्येक महिला समूह को पांच-पांच बकरियां वितरित किए गए. इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड सावन प्रकाश, जिला अग्रणी प्रबंधक रामाधार पासवान, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मो शोएब, वित्त सलाहकार वशी अहमद,आरडीएमओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजू कुमार सिन्हा, प्रभारी प्रखंड पशुपालन चिकत्सा प्रभारी संजीव कुमार सिन्हा व स्थानीय शाखा प्रबंधक यूबीजीबी अभिषेक कुमार झा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों महिला लाभुकों के बीच योजना के उद्देश्य एवम लाभ के सदर्भ में कई बिंदुओं पर चर्चा की. सभी अधिकारियों ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि यह योजना किशनगंज जिले के भौगोलिक और खासकर महिलाओं की आर्थिक रोजगार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आरंभ की गई है जिनपर गरीब और भूमिहीन महिलाओं को रोजगार मुहैया कराकर समाज एवम परिवार में आर्थिक रूप से संपन्न कराने की बड़ी जिम्मेदारी है. यह योजना जिले में सातों प्रखंड में चलाई जाएगी. फिलहाल पोठिया के बाद ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली में पहली बार इसकी शुरुआत की गई है.
दस बकरियों के यूनिट में से पांच-पांच बकरियां आज और शेष बकरियां छः माह बाद वितरित किए जाएंगे.आगे चलकर इसके पालन पोषण हेतु एक प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर इस योजना को बेहतर तरीके से साकार कर लाभ उठा सकेंगी.अधिकारियों ने इस मौके पर समूह की महिलाओं से अपील किया है कि वे बकरी पालन कर न सिर्फ अपना जीविकोपार्जन का उपाय कर सकते हैं
बल्कि अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर उसे क़ाबिल बनाकर उनके भविष्य को उज्ज्वल और अपने सपनों को भी साकार कर सकते हैं. साथ में यह भी कहा कि आपके द्वारा जो पैसे किस्तवार बैंक में चुकाए जाएंगे उसका क्रेडिट नियमित रूप से सही रहा तो आगे भी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आपको अन्य किसी भी योजना के लाभ हेतु ऋण मुहैया कराएगी. खासकर कार्यक्रम में बैंक अधिकारीयों ने महिलाओं को वर्तमान भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने की भी सलाह दी. वहीं बकरियों के वितरण से पहले प्रखंड के प्रभारी पशुपालन चिकत्सा अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा ने सभी बकरियों को विभिन्न बिमारियों से बचाने के लिए टीका लगवाया और चारा संबंधी आवश्यक बातें भी बताए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें