25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्कर व जवानों के बीच झड़प

तस्करी. एक पशु तस्कर और चार एसएसबी जवान घायल, पांच मवेशी जब्त ठाकुरगंज : नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों और ग्रामीणों में सोमवार सुबह झड़प हो गयी. नेपाल से मवेशी तस्करी कर ला रहे तस्करों को रोकने के क्रम में हुई झड़प में चार जवान सहित एक ग्रामीण घायल हो गये. बताया जाता है […]

तस्करी. एक पशु तस्कर और चार एसएसबी जवान घायल, पांच मवेशी जब्त

ठाकुरगंज : नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों और ग्रामीणों में सोमवार सुबह झड़प हो गयी. नेपाल से मवेशी तस्करी कर ला रहे तस्करों को रोकने के क्रम में हुई झड़प में चार जवान सहित एक ग्रामीण घायल हो गये. बताया जाता है कि कुर्लोकोट थाना क्षेत्र के खटखटी गांव में नेपाल के पिलर संख्या 107 के समीप कुछ मवेशी तस्कर नेपाल से तस्करी कर मवेशियों को ला रहे थे. खटखटी निवासी मो जैनुल आबेदीन के नेतृत्व में सीमा पार से मवेशी ला रहे तस्करों पर सीमा पर गश्त लगा रहे जवानों की नजर पड़ी.
इसके बाद जवानों ने लगभग ढाई दर्जन मवेशियों को पकड़ लिया. वही जवानों द्वारा तस्करी के मवेशियों की जब्ती की सूचना पर फौरन गांव वाले भी जमा हो गये और एसएसबी जवानों का विरोध करने लगे. बड़ी संख्या में जमा हुए उग्र ग्रामीणों ने एसएसबी जवानों को घेर कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से तस्करों ने मवेशियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन एसएसबी जवानों ने पांच मवेशियों को जब्त कर लिया और तस्करों के सरगना जैनुल ओबेदीन को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना पर एसएसबी कमांडेंट एंथोनी थान्मी के संग ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर भोगेन्द्र झा,
ठाकुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश तिवारी, गलगलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पठामारी थानाध्यक्ष सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. वहीं इस दौरान घायल हुए जैनुल को बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर किया गया. दूसरी ओर घायल हुए चार एसएसबी जवान राजेश मंडल, देवमणि, राजा कुमार आर, मनिकन्दन पी सरवनन पी को पीएचसी ठाकुरगंज में ही भरती कराया गया है. मामले में घायल तस्कर की पत्नी शहनाज बेगम ने कुर्लिकोट थाने में आवेदन दिया है. जबकि एसएसबी ने भी मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें