किशनगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट के तीनों संकाय के परीक्षा का मंगलवार से संचालन होगा़ इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में जिले के कुल 9625 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे़ इसमें 7404 परीक्षार्थी आर्टस, 1598 साइंस एवं 616 परीक्षार्थी कॉमर्स संकाय के है़ं इसके अलावे 7 परीक्षार्थी वोकेशनल कोर्स के है़ं जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है़
छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए जिला मुख्यालय में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये है़ं सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे़ सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे जो पूरी परीक्षा का वीडियोग्राफी करेंगे़ जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है़ परीक्षा केंद्र के आस पास धारा 144 लागू रहेगी. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं है़ किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार या अन्य किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिली तो संबंधित केंद्र के केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी़