ठाकुरगंज : सशस्त्र सीमा बल 19 वी वाहिनी के द्वारा नावडुब्बा बीओपी में मंगलवार से सात दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ. मुर्गी पालन के प्रशिक्षण में सीमावर्ती इलाके के दर्जनों लोगों को शामिल किया गया. जिसमें नावडुब्बा,जामिनिगुरि,खटखटी, पासवान टोला, धोबीभिट्ठा, पाठामारी आदि जगहों के लोग शामिल हुए. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ठाकुरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दी प्रज्जवलित कर किया.
प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रतिभागियों को द्वितीय सेना नायक 19 वीं वाहिनी डीबी नेगी ने संबोधित करते हुये कहा की एसएसबी हमेशा सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा के साथ साथ इलाके के लोगों के लिए रोजगारन्मुखी कार्यक्रम भी चलाता है. इसी क्रम में इलाके के लोगों को सिलाई,मशरूम की खेती की ट्रैनिंग,गरीब बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का आयोजन समय समय पर करते रहती है. ठाकुरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने भी अपने सम्बोधन में एसएसबी के क्रियाकलाप की जम कर तारीफ की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से द्वितीय सेनानायक डी बी नेगी,सहायक सेनानायक अजित सिंह,चुरली मुखिया राजीव कुमार पासवान ,डोमेन मरांडी, संतोष कुमार, जितेन्द्र कुमार गुप्ता शामिल थे.