मोबाइल के माध्यम से ठगों ने उड़ाया रुपया
Advertisement
शिक्षक काे 8600 सौ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा
मोबाइल के माध्यम से ठगों ने उड़ाया रुपया कोचाधामन : पिता- पुत्र के एकाउंट से मोबाइल के माध्यम से ठगों ने उड़ाया रुपया. प्रखंड के पोठीमारी गांव के शिक्षक कमल कुमार राय के पुत्र अजय कुमार राय मंगलवार को ठगी के शिकार हो गए हैं.थोड़ी सी चूक के कारण उन्हें 8600 सौ रुपये का नुकसान […]
कोचाधामन : पिता- पुत्र के एकाउंट से मोबाइल के माध्यम से ठगों ने उड़ाया रुपया. प्रखंड के पोठीमारी गांव के शिक्षक कमल कुमार राय के पुत्र अजय कुमार राय मंगलवार को ठगी के शिकार हो गए हैं.थोड़ी सी चूक के कारण उन्हें 8600 सौ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा . घटना के संबंध में प्राथमिक विद्यालय पोठीमारी के सहायक शिक्षक कमल कुमार राय ने बताया कि मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे मोबाइल नंबर 08678044648 से उनके मोबाइल नंबर 9430844630 पर फोन आया कि मैं स्टेट बैंक से बोल रहा हूँ और आपका एटीएम बंद हो गया है. इसलिए इसे खोलने के लिए आप अपना एटीएम कार्ड नंबर
और आधार नंबर दिजिए .इस पर मैंने उसे आधार नंबर और एटीएम कार्ड नंबर की जानकारी दे दिया .फिर दस मिनट बाद उसी मोबाइल नंबर से फोन आया की कोई दूसरा एटीएम कार्ड का नंबर दें तभी आपका एटीएम चालू होगा .इस पर मैंने अपने पुत्र अजय कुमार राय का एटीएम नंबर उसे लिखा दिया .इसके दो घंटे बाद पुत्र के बैंक आफ बड़ौदा शाखा अलता कमलपुर के खाता से 8600 सौ रुपये डेबिट होने का मैसज आया जिससे वह दंग रहा गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement