ठाकुरगंज : भारत रत्न नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान मुख्य कार्यक्रम नेताजी मार्केट में हुआ जहां नेताजी कि प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इसके पूर्व विधायक नौशाद आलम ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान वरीय उपसमाहर्ता रमाशंकर, मुख्यपार्षद बेबी देवी, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, पूर्व मुख्य पार्षद नवीन यादव ,उप मुख्य पार्षद कृष्णा सिन्हा, बीडीओ गनौर पासवान, सीओ मो इस्माइल, के अलावे वार्ड पार्षद महाशंकर कामती, अमल देवनाथ आदि ने नेताजी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जहागीर आलम, गुलाम हसनेन,
जफीर आलम, सोहेल अख्तर, नसीम खान, निजामुदीन आदि भी मोजूद थे. इस दौरान मेराथन और म्यूजिकल चेयर का आयोजन भी किया गया. भातडाला चौक में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर स्कीली बच्चों के साथ जयंती समारोह आयोजन समिति के सदस्यों ने नगर में प्रभात फेरी निकाली. पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के संग नगर के गणमान्य नागरिकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र में माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस दौरान पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के द्वारा राष्ट्रीय झंडा फहराया गया. इस दौरान नागराज नखत, प्रो दिलीप यादव ,राजेश करनानी, प्रमोद राज चोधरी, अनवर हुसैन, मनीष कुमार, अजय कुमार, सोहेल रहमानी, अप्पु दास, विमल सिंह व अन्य मौजूद थे.