23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतार में खड़े हुए 7.5 लाख लोग 249 किलोमीटर की बनी मानव शृंखला

जिला में कुल 249 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनी. इसमें स्कूली बच्चे, शिक्षक, महिला व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. किशनगंज : किशनगंज में शनिवार को सबसे लंबी मानव शृंखला का रिकॉर्ड बना. लोगों ने शराबबंदी के समर्थन में शृंखला बनायी. इसके लिए स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. जिला मुख्यालय से सटे पश्चिम […]

जिला में कुल 249 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनी. इसमें स्कूली बच्चे, शिक्षक, महिला व जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

किशनगंज : किशनगंज में शनिवार को सबसे लंबी मानव शृंखला का रिकॉर्ड बना. लोगों ने शराबबंदी के समर्थन में शृंखला बनायी. इसके लिए स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. जिला मुख्यालय से सटे पश्चिम बंगाल सीमा पर नप अध्यक्षा आंची देवी जैन, कैलटैक्स चौक से दिनाजपुर रोड पर भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल, अररिया सीमा पर जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, बंगाल सीमा से सटे गलगलिया सीमा पर जदयू विधायक नौशाद आलम ने पहुंच कर शृंखला बनायी. मानव शृंखला में शामिल होने कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम, जिप अध्यक्षा रूकिया बैगम, जिप उपाध्यक्ष कमरूल होदा, पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम किशनगंज पहुंचे.
प्रशासन का दावा बनेगा वर्ल्ड रिकार्ड: प्रशासन का दावा है कि कुल 249 किमी की इस शृंखला में 7.5 लाख से से ज्यादा लोग शामिल हुए. मानव शृंखला की शुरुआत के साथ ये सभी नेता लाइन में खड़े हुए. पूरे विश्व ने सामाजिक बुराई शराब के खिलाफ जिले के मुखिया व लोगों की ताकत देखी. मानव शृंखला समाप्त होने के बाद डीएम पंकज दीक्षति ने कहा कि लोगों का दृढ़ निश्चय देखने को मिला है. यह मानव शृंखला पूरी तरह से सफल रही.
बीजेपी ने मानव शृंखला का किया समर्थन: बीजेपी ने मानव शृंखला का समर्थन किया. स्वयं भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल ने उत्तर दिनाजपुर रोड में कमान संभाले हुए थे. श्री जायसवाल ने कहा कि शराब पीने से सेहत खराब होती है. शराब के खिलाफ हम लोग एकजुट होकर खड़े हैं. इससे पूरे देश में एक संदेश जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें