18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल ध्वस्त, आवागमन ठप दुर्घटना . क्षतिग्रस्त पुल के समीप ट्रैक्टर का डाला पलटा

किसी ने नहीं ली इसकी सुधि दिघलबैंक : प्रखंड के तुलसिया पुराना बाजार से एक किलो मीटर पश्चिम दहीभात टूटे हुए पुल के समीप रोड से नीचे उतरने के क्रम में ईंट लदा ट्रैक्टर का डाला पलट गया. हालांकि ड्राइवर ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचायी. मौके पर जदयू राज्य परिषद सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि […]

किसी ने नहीं ली इसकी सुधि

दिघलबैंक : प्रखंड के तुलसिया पुराना बाजार से एक किलो मीटर पश्चिम दहीभात टूटे हुए पुल के समीप रोड से नीचे उतरने के क्रम में ईंट लदा ट्रैक्टर का डाला पलट गया. हालांकि ड्राइवर ने सूझ-बूझ से अपनी जान बचायी. मौके पर जदयू राज्य परिषद सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि अंशारुल हक, सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीण पहुंच कर किसी प्रकार ट्रैक्टर को वहां से निकलवाया. उन लोगों ने बताया कि इस जगह पर ऐसी घटना घटती रहती है. ज्ञात हो करीब चार वर्ष पूर्व आयी बाढ़ में तुलसिया पुराना बाजार को प्रखंड के पश्चिमी हिस्से से जोड़ने वाला दहीभात-तुलसिया मुख्य मार्ग पर बना पुल ध्वस्त हो गया.
पुल के टूटने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था. स्थानीय लोग अपने स्तर से चचरी पुल का निर्माण कर आवागमन को पुन: शुरू करवाया. लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी पुल की मरम्मत की दिशा में कई पहल नही हुई. नदी में पानी सुखने के बाद ट्रैक्टर किसी प्रकार नीचे से आता-जाता है. डायवर्सन नहीं होने से इस प्रकार की घटना घटती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि न ही जनप्रतिनिधियों और न ही प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अब तक इस पुल की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया. इससे लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. विदित हो की यह मार्ग प्रखंड के पश्चमी हिस्से लक्ष्मीपुर, तालगाछ, लोहागड़ा, पत्थर घट्टी, कालपीर, बीबीगंज, टेढ़ागाछ सहित दहीभात पंचायत के मस्तान टोला, चांदनी चौक की सीधे जोड़ती है. लोगों की मांग है कि जल्द इस पुल का नव निर्माण किया जाये, नहीं तो लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें