किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी और किशनगंज पुलिस ने संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की रात को बिहार-बंगाल सीमा से सटे फरिंगगोला चेक पोस्ट के पास पांच अंतरराज्यीय अपराधियों को दो हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया. अभियान में शामिल एसएसबी 12वीं वाहिनी के उप समादेष्टा कुमार सुंदरम ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस व पांच मोबाइल बरामद किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
किशनगंज में हथियार के साथ पांच पकड़ाये
किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी और किशनगंज पुलिस ने संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की रात को बिहार-बंगाल सीमा से सटे फरिंगगोला चेक पोस्ट के पास पांच अंतरराज्यीय अपराधियों को दो हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया. अभियान में शामिल एसएसबी 12वीं वाहिनी के […]
गिरफ्तार अपराधियों में मो चांद कमलाबाड़ी, मुस्तकीम अंसारी निवासी वेस्टर मोनीन टोला, पलास राय, पवन सरकार व दीपांकर सरकार तीनों साकिन गोईतोर, थाना रायगंज, जिला उत्तर दिनाजपुर (बंगाल) के निवासी हैं. आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है. उससे यह जानकारी ली जा रही है कि वे हथियार के साथ किशनगंज क्षेत्र में क्या कर रहे थे. पुलिस को आशंका है कि ये सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement