Advertisement
बीएसएफ ने बांटी पाठ्य सामग्री
किशनगंज. 139वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सीमा पोस्ट डीगांपाड़ा और खुंटी के एरिया में प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक, खेल-कूद व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर कमांडेंट संदीप राउत ने कहा कि बीएसएफ केवल सीमा की सुरक्षा ही नहीं करता, बल्कि सामाजिक सरोकार का भी काम […]
किशनगंज. 139वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सीमा पोस्ट डीगांपाड़ा और खुंटी के एरिया में प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक, खेल-कूद व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर कमांडेंट संदीप राउत ने कहा कि बीएसएफ केवल सीमा की सुरक्षा ही नहीं करता, बल्कि सामाजिक सरोकार का भी काम करता है. सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के हर सुख-दुख में बीएसएफ जवान हमेशा तत्पर रहता है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें सिलाई, कढ़ाई, मैकेनिक आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है.
इसके अलावा सीमावर्ती स्कूलों में पाठ्य सामग्री, खेलकूद, शुद्ध पेयजल के अलावा दरी व अन्य सामान दिया जाता है, ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के नौनिहाल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ सकें. बीएसएफ द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार इसप्रकार के शिविर के आयोजन से ग्रामवासी काफी खुश नजर आये और पाठ्य सामग्री पा स्कूली बच्चे के चेहरे खिल उठे. कमांडेंट 139वीं वाहिनी संदीप राउत, टूआईसी अशोक कुमार दूबे, सहायक समादेष्टा प्रमोद कुमार की उपस्थिति में स्कूल के 318 बच्चों को स्टेशनरी सामान और खेलकूद व विद्यालय में टेबुल, चेयर, आलमारी का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement