किशनगंज : दिन का मौसम पिछले दिनों से साफ है इसके बावजूद ट्रेनों की चाल नहीं बढ़ रही है. सभी ट्रेनें घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं. पहले जहां ट्रेनें कुछ घंटों में पहुंचती थी, उतनी दूरी के लिए दिन रात का समय लग रहा है. कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनों की देरी […]
किशनगंज : दिन का मौसम पिछले दिनों से साफ है इसके बावजूद ट्रेनों की चाल नहीं बढ़ रही है. सभी ट्रेनें घंटों देरी से स्टेशन पर पहुंच रही हैं. पहले जहां ट्रेनें कुछ घंटों में पहुंचती थी, उतनी दूरी के लिए दिन रात का समय लग रहा है. कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनों की देरी से चल रही है. किसी को शादी में जाना में है, किसी को इंटरव्यू देने, किसी को इलाज कराने, किसी को नौकरी ज्वाइन करने तो किसी दूसरे कार्य से बाहर जाना है.
हर दिन हजारों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं लेकिन कोहरे के कारण ट्रेनों की चाल ऐसी हो गयी कि हर कोई परेशान हैं. मौसम खुलने के बावजूद ट्रेनों की गति न बढ़ने से लोगों में रेलवे के प्रति रोष है. रेल अफसरों ने बताया कि अलीपुरद्वार के निकट हुए हादसे के बाद रेलवे अब कोई रिस्क नहीं ले रहा है. ट्रेन चाहे धीमी चलें लेकिन हादसा न हो. मंशा है कि सभी ट्रेनों को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज न चलाया जाये. इस स्थिति से यात्री बहुत परेशान हैं. तमाम लोग अपनी यात्रा रद्द भी कर रहे हैं. वहीं 16 ट्रेनें भी सोमवार को रद्द रहीं.
लोकल ट्रेनें भी हो रहीं प्रभावित
कोहरे की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें ही घंटों लेट से चल रही है बल्कि लोकल ट्रेनें भी अपनी नियत समय से दूरी तय नहीं कर पा रही हैं. किशनगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह साढ़े सात बजे गोहाटी से आने वाली 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस लगभग 16 घंटा लेट से चल रही थी. वहीं लालगढ़ से आने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस 23 घंटा लेट चल रही है. बुधवार शाम को आने वाली यह ट्रेन गुरुवार शाम को आएगी. वेसे मंगलवार शाम को तीन बज कर 50 मिनट पर आने वालीं यह ट्रेन बुधवार साढ़े पांच बजे किशनगंज पहुंची. वहीं सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली से आने वाली 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस भी लगभग साढ़े पंद्रह घंटा लेट से चला रही थी. वही 13 तारीख मंगलवार को आने वाली 15484 महानंदा एक्सप्रेस लगभग 25 घंटा लेट से बुधवार दोपहर एक बजे किशनगंज पहुंची. वही 14056 ब्रह्मपुत्र मेल के लेट चलने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार की ट्रेन 24 घंटा बिलम्ब से बुधवार सुबह वही दिल्ली से आने वाली 12236 राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटा विलंब से तो दिल्ली से ही आने वाली 12424 राजधानी एक्सप्रेस लगभग साढ़े पांच घंटा लेट से बुधवार शाम को सवा पांच बजे किशनगंज पहुंची. पटना से आने वाली 13248 कैपिटल एक्सप्रेस 5 घंटा विलम्ब से पहुंची. वही दक्षिण के कोचिवली से चल कट गोहाटी जाने वाली 06336 स्पेशल ट्रेन जो मंगलवार को किशनगंज पहुचती यह ट्रेन 24 घंटा लेट चल रही है. और बुधवार को रात्री 10 बजे किशनगंज पहुंचेगी. जयपुर से आने वाली 19709 कवि गुरु एक्सप्रेस लगभग छह घंटा लेट से चल रही है. यही हाल गोहाटी से आने वाली ट्रेनों का भी है. गोहाटी से चलकर हावड़ा जाने वाली 12346 सरायघाट एक्सप्रेस जो रात्री साढ़े आठ बजे किशनगंज से गुजरती है यह ट्रेन लगभग 4 घंटा विलंब चल रही है. वैसे मंगलवार को यह ट्रेन 17 घंटा विलंब से चलती हुई बुधवार को डेढ़ बजे किशनगंज स्टेशन से हावड़ा के लिए खुली. कोलकाता जाने वाली 13142 तीस्ता-तोर्सा एक्सप्रेस एक घंटा लेट लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेन पर भी कोहरे का असर दिखने लगा है. कटिहार से चलकर सिल्लिगुडी जाने वाली 15719 इंटरसिटी एक्सप्रेस भी चार घंटा विलंब से चली.