हर्षोल्लास ़ पैगम्बर मुहम्मद के जन्मोत्सव पर जिले भर में खुशी का मौहाल
Advertisement
जिले में जगह-जगह निकला जुलूस
हर्षोल्लास ़ पैगम्बर मुहम्मद के जन्मोत्सव पर जिले भर में खुशी का मौहाल जिले के सभी प्रखंडों में पैगम्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती के अवसर पर जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया. मोहम्मद साहब की शान में पढ़े गये कसीदे नातिया के साथ कलाम़ किशनगंज : देखो-देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा […]
जिले के सभी प्रखंडों में पैगम्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती के अवसर पर जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया. मोहम्मद साहब की शान में पढ़े गये कसीदे नातिया के साथ कलाम़
किशनगंज : देखो-देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान’ के जज्बे के साथ मुसलिम समाज ने सोमवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदायिश (जन्मदिन) मनाया. इस मौके पर जुलूस मोहम्मदी निकाले गये और मोहम्मद साहब की शान में कसीदे पढ़े गये. जगह-जगह नातिया कलाम पेश कर पैदाइशी की खुशियां मनायी गयी. जन्म दिवस पर शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों से जुलूस मोहम्मदी निकाले गये.
जुलूस खगड़ा करबला, बाजार करबला, धरमगंज आदि जगहों से अलग-अलग टुकड़ों में जुलूस निकाले और चूड़ीपट्टी बज्में अदब में एकत्रित हो एक साथ एक विशाल जुलूस के शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. झंडा लहराते हुए युवाओं की टोली निकली. जिसमें बच्चे-बूढ़े भी शामिल थे. मक्का मदीना की झांकी के साथ अरबी लिबास पर छोटे बच्चों की आकर्षक झांकी हर किसी को लुभा रही थी. उधर क्षेत्र में हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपस में गले मिलकर सच्चाई का पैगाम दिया. वहीं लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. इस मौके पर प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार
लब्ब पे सल्ले अला के तराने, अश्क आंखों में आए हुए हैं…. यह हवा यह फिजा कह रही है मेरे सरकार (स.) आए हुए हैं…, गए मुस्तफा मरहबा, मरहबा… सुना है आप हर आशिक के घर तशरीफ लाते हैं. मेरे घर में भी हो जाए चिरागां या रसुलल्लाहा…
जैसे नात-ए-रसूल, मुस्तफा की आमद मरहबा, पूर नूर की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा जैसे इस्लामी नारों के बीच सोमवार को शान से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी. पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलाद्दुन्न्वी के अवसर पर ठाकुरगंज में निकले इस भव्य जुलूस में हजारों लोगों ने शिरकत की. ठाकुरगंज कालेज से शुरू होकर यह जुलुस नूरी मसजिद पेट्रोल पम्प पहुंचा जहां से मस्तान चौक, जामा मसजिद, महावीर स्थान होते गांधी मैदान ठाकुरगंज पहुंचा जहां इलाके के उलेमाओं ने तकरीर की. इस जलसा में मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा की मोहम्मद साहब ने दुनिया को बहुत ही पाक पैगाम दिया.
कुरान शरीफ, सुन्नत और हदीश पर आधारित एक ऐसे धर्म की शुरुआत की जिसमें पहली बार सारे इंसान को बराबर का दर्जा दिया गया. वक्ताओं ने मोहम्मद साहेब के कुशल व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की उन्होंने समाज को एकसूत्र में बांधा़ उन्होंने समस्त मानव जाती को अच्छाई पर चलने के लिए प्रेरित किया. लोगों को आह्वान किया गया कि नबी हजरत मोहम्मद के बताए रास्ते पर अमल करते हुए सच्चा मोमिन बनने की कोशिश करें. इस दौरान ठाकुरगंज मसजिद के इमाम मौलाना खातिब अब्बास अली अशर्फी मोलाना अब्दुल रजाक, हाफिज एजाज, मौलाना अब्दुल सबुर, मोलाना रकिबुदीन, काजी अब्दुल गफ्फार आदि ने तकरीर की
. कार्यक्रम की अध्यक्षता जामा मसजिद के सचिव जाहिदुर्र्ह्मान ने की. इसके पूर्व अगल बगल के गांवों से हजारों लोग छोटे छोटे जुलूस में ठाकुरगंज काॅलेज पहुंचे. वहीं कार्यक्रम में विधायक नौशाद आलम मुखिया प्रतिनिधि शौकत सरपंच, पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि रहिमुदीन, गुलाम हसनैन, नसीम खान, निजामुदीन, खालिक, मो अख्तर, मो सिराजुल, सईदुर मुखिया अजमल सानी, सोहेल अख्तर, मो अकबर, मो जफीर, तौकीर आलम, हाजी फकरुदीन हाजी अब्दुल रहीम आदि सक्रीय थे. वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे. डीएसपी ललन पांडे, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी,
कुर्लिकोट थानाध्यक्ष राहुल कुमार दल बल के साथ तैनात दिखे. कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जश्न ईद मिलाद्दुन्न्वी नबी की धूम रही. इस अवसर पर प्रखंड के माजगामा पंचायत स्थित दारुल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में बाबा एहसानुल हक के नेतृत्व में जुलूसे मुहम्मदी निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकली जुलूस में शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, दाता की आमद मरहबा, देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान आदि के नारे लगा रहे थे. यह जुलूस धनपुरा, मस्तान चौक, रहमतपाड़ा, पोठीमारी, सोन्था, महादेव दिघी, बहादुरगंज-एलआरपी के रास्ते पुनः मदरसा पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई जहां उलेमाओं की तकरीर के बाद फातेहाखानी कर अमन चैन व भाई चारगी के लिए दुआ की गई. जुलूस को सफल बनाने में मौलाना सैयद अहमद कबीर, मौलाना असगर अली साकीर आलम, जिप प्रतिनिधि सरवर आलम, पूर्व प्रमुख सादिक अंजम, पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम, नौशाद आलम, मो गुलाब, रफीक आलम, रजी अहमद, कारी सालीक रजा, डाॅ नैयर आलम, सलामत हुसैन, जहांगीर आलम, बाबूल रशीद, नजामुद्दीन, सहाब बाबू इत्यादि सक्रिय रहे. उधर प्रखंड के तेघरिया, गौरामनी शेहनगांव, अंधासूर, नेहाल भाग सोन्था, बगलबाड़ी, चरैया, धनसोना, दुबरा, काशीबाड़ी, कमलपूर, मोहम्मद पूर, बिशनपूर सहित अन्य क्षेत्र में भी लोगों ने जुलूसे मुहम्मदी निकालकर ईद मिलादुन नबी का जश्न मनाया. दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार जश्न-ए-ईदमिलादुन्नवी सोमवार को दिघलबैंक, हरवाडांगा, बलुबाड़ी कामत गांव के सैकड़ों सुन्नी समुदाय के लोगों ने मोहम्मद सलल्लाह अली व सल्लम के जन्म दिन पर जुलूस निकाला. यह जुलुस हरवाडांगा से हारिभिट्टा, दिघलबैंक, खाड़ीटोला, बैरबन्ना होते हुए रजा जामे मसजिद दिघलबैंक पहुचा. जहां लोगों ने विश्व सहित भारत की अमन और शांति की दुआएं मांगी. जबकि बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख नादिर आलम, महजिद इमाम मौलाना शमीम अहमद, सब्बीर आलम, वकील, अताउर रहमान, मुनाजिर, अजमल, मास्टर इमामुद्दीन, बदरुल, मो इसुफ, कयूम,जमील अख्तर, मो काजिम, आसिफ, सदाम, तबरेज सहित सैकड़ों लोग साथ थे. पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकली जुलूस में शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, दाता की आमद मरहबा, देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान आदि के नारे लगा रहे थे. इस दौरान सभी के हाथों में झंडा लहरा रहा था. जुलूस जामा मस्जिद से निकल कर चुड़ीपट्टी, फुलबाड़ी, पवना से पुन: बाजार होते हुए शिशागाछी होकर एलआरपी चौक पहुंचा जहां पांचगाछी, भेलागुड़ी, साबोडांगी, सालगुड़ी आदि स्थानों से अलग अलग जुलूस वहां इकट्ठी होकर स्थानीय जामा मस्जिद पहुंची.इनसे पहले आयोजन के पूर्व संध्या पर बड़ी जामा मसजिद में मिलाद व फामिया का आयोजन पूरी रात चली. जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे. पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार इदुल मिलाद्दुन्न्वी सल्लल्लाह अलेहे व सल्लम के पैदाईश के मौके पर सोमवार को घियागांव मदरसा, पियाकुरी, रमनियापोखर, मौलनापाड़ा, चिल्हामाड़ी, नौकट्टा, जगडुब्बा, धनतोला आदि मदरसा से जुलूस निकाली गयी. जुलूस पोठिया चौक, बाजार होते हुए ईदगाह में समाप्त हो गयी. हुजूर सल्लाह अलेहे व सल्लम की पैदाईश को लेकर ही तमाम मुसलिम समुदाय के लोग आज के दिन उनके जन्म पर खुशी मनाते हैं और जुलूस निकालते हैं. इस मौके पर पोठिया थानाध्यक्ष मन्नु प्रसाद दल बल के साथ जुलूस में मौजूद थे. गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार भारत-नेपाल सीमा से आबद्ध गलगलिया में सोमवार को हजारों की संख्या में मुसलिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर जुलूस निकाला. जुलूस धाराधाधनी से निकल कर भातगांव, मसजिद टोला होते हुए गलगलिया बाजार से बांसमुनी से सिंघियाजोत तक गयी. जुलूस के साथ थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार अपने दल-बल के साथ चल रहे थे. बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार पैंगबर मोहम्मद साहब का योमे पैदाईश क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. जहां पैगंबर के मानने वाले सैकड़ों अकीदत मंदों ने यहां बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर भव्य जुलूस निकाला एवं इस दौरान नारों की खूब धूम मची रही. ग्रामीण क्षेत्र से आये जुलूस की अलग अलग टीम यहां मुख्य बाजार पहुंच कर आपस में एक जगह विलय हो गया. पहाड़कट्टा प्रतिनिधि के अनुसार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में लोगों ने जश्न ए ईद मिलाद्दुन्न्वी के खुशी में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन करते देखा गया. मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगाछ, डांगीबस्ती, झाड़बाड़ी, गंजाबाड़ी, छमटिया, सैठाबाड़ी, चिचुआबाड़ी, सोनापुर, तैयबपुर तथा पोठिया आदि स्थानों में लोग कसीर तदाद में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन में हिस्सा लेते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement