21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन की बाट जोह रहा तुलसिया मॉडल स्कूल भवन

दो करोड़ 68 लाख की लागत से बना है तुलसिया मॉडल स्कूल दिघलबैंक : ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित तुलसिया मॉडल स्कूल भवन पिछले तीन वर्षों से अपने उद्घाटन की बाट जोह रहा है़ बिहार राज्य शैक्षणिक आधार भूत संरचना […]

दो करोड़ 68 लाख की लागत से बना है तुलसिया मॉडल स्कूल

दिघलबैंक : ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित तुलसिया मॉडल स्कूल भवन पिछले तीन वर्षों से अपने उद्घाटन की बाट जोह रहा है़ बिहार राज्य शैक्षणिक आधार भूत संरचना निगम द्वारा दो करोड़ 68 लाख 65 हजार 234 रुपये की लागत से बने मॉडल स्कूल भवन तुलसिया हाई स्कूल परिसर में बन कर तैयार है़ पिछले तीन वर्षों से यह मॉडल विद्यालय भवन संवरने के बजाय उजड़ने लगा है़ देख-रेख के अभाव में इस भवन के सैकड़ों कांच की खिड़की शरारती
बच्चों के पत्थरों का निशाना बन चुकी है़ स्थानीय लोगों की माने तो विद्यालय भवन का पिछला हिस्सा से कुछ लोग दरवाजा का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर जाते हैं और कई गलत कार्यों को अंजाम देते है़ं भवन के अंदर धूल, पत्थर, गोबर एवं सूखे हुए पत्तों व जानवरों के मल से भरा पड़ा है़ नयी नवेली दुल्हन जैसे सज-धज कर तैयार यह मॉडल विद्यालय उद्घाटन की आस में भूत बंगला बना हुआ है़ भवन निर्माण का कार्य आरपी कंस्ट्रक्शन अरयिा द्वारा किया गया है़ इसका शिलान्यास विधायक नौशाद आलम ने 23 जनवरी 13 को किया था़ लगता है वह भी उद्घाटन करना भूल गये है़ं स्थानीय ग्रामीण व स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि मॉडल स्कूल भवन निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है़ भवन में मुख्य दरवाजा सहित सभी दरवाजा प्लाइउड का लगाया गया है जो एक धक्के में टूट कर बिखर जायेगा़ इतने बड़े भवन में इस प्रकार के दरवाजा का लगाया जाना ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से काम करने को दर्शाने के लिए काफी है़
कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने दूरभाष पर पूछने पर बताया कि इस मॉडल स्कूल भवन के संबंध में कुछ नहीं बता सकते़ पटना इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूल नगर द्वारा यह मॉडल भवन बनवाया गया है़ वहीं से इसके बारे में जानकारी मिलेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें