18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी ने बढ़ा दी लोगों की परेशानी

इंतजार . जिलों में जहां अधिकतर एटीएम बंद पड़े हैं, वहीं कैशवाले एटीएम में है भारी भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बहुत खराब रही. जिला मुख्यालय सहित ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ के डाकघरों में नकदी का घोर अभाव दिखा. उक्त प्रखंडों में एटीएम शनिवार और रविवार को काम नहीं कर रहा था. किशनगंज : […]

इंतजार . जिलों में जहां अधिकतर एटीएम बंद पड़े हैं, वहीं कैशवाले एटीएम में है भारी भीड़

ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बहुत खराब रही. जिला मुख्यालय सहित ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ के डाकघरों में नकदी का घोर अभाव दिखा. उक्त प्रखंडों में एटीएम शनिवार और रविवार को काम नहीं कर रहा था.
किशनगंज : बैंकों में अवकाश और खाली पड़ी एटीएम ने नकदी संकट से जूझ रहे किशनगंज जनता की दुश्वारियां और ज्यादा बढ़ा दी है. अधिकांश एटीएम बंद रहने से नोटबंदी से पैदा हुई समस्या अब विकराल होती जा रही है. हालत यह है कि छोटे नोटों के अभाव से लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने में भी दिक्कत हो रही है. बाजारों में रौनक गायब है. ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बहुत खराब रही. जिला मुख्यालय सहित ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ के डाकघरों में नकदी का घोर अभाव दिखा. उक्त प्रखंडों में एटीएम शनिवार और रविवार को काम नहीं कर रहा था.
शहर का रूख कर रहे लोग
दिघलबैंक में सरकार के निर्देश के अनुरूप शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जबकि आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक से लोग आप तक उबड़ नहीं पाए है.पांच सौ व एक हजार रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद उत्पन्न हुआ संकट पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है.
अभी इसमें और काफी वक्त लग सकता है. बैंकों की शाखाओं में लोगों की भीड़ जरूर कुछ कम हुई है. नोट एक्सचेंज लगभग ठप होने व नकदी की कमी की बात कहकर ग्राहकों को लौटाने का सिलसिला जारी है. एटीएम में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है.जबकि अधिकाश एटीएम अभी भी बंद है. बैंकों की शाखाओं में लेनदेन की स्थिति खराब होने की वजह से लोग अब भी एटीएम से पैसे की निकासी का सहारा लेने की सोच रहें है. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है.प्रखंड में करीब आधा दर्जन के करीब एटीएम तो है लेकिन सभी पर ताले लटके हुए है, लोगों की माने तो नोट बंदी के बाद धनतोला और दिघलबैंक के एटीएम में एकाध बार ही राशि डाली गई है. वहीं अन्य एटीएम में तो एक बार भी नहीं लिहाजा महिलाओं व बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.कुल मिलाकर दिघलबैंक प्रखंड में राशि निकलने के एक मात्र साधन केवल बैंक की शाखाएं ही है. दिघलबैंक के सभी एटीएम लगातार बंद रहने से यहां नए और छोटे नोटों की भारी किल्लत है.
ऐसे में लोग जिला मुख्यालय का रुख कर रहें है लेकिन वहां भी परेशानी कम नहीं है,दिन भर कतार में खड़ा रहने के बाद ही लोग पैसे निकालने में कामयाब हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें