किशनगंज : समाहरणालय के निकट स्थित एसबीआई के एटीएम में सुबह ग्यारह बजे ही पैसे खत्म हो जोन की वजह से घंटों तक लोगों को एटीएम के बाहर खड़े रहना पड़ा़ वहां खड़े लोगों ने बताया कि एक दिन पहले भी इसी प्रकार का मामला हुआ था़ जिसके कारण कई घंटों तक लोगों को खड़े रहना पड़ा था़ मशीन में नोट खत्म होने के बाद गार्ड द्वारा बैंक को खबर देने के बाद भी लोगों को घंटों तक बाहर पंक्ति में खड़े होकर
मशीन में नोट डालने का इंतजार करना पडा़ एक तो लोग लंबी पंक्ति में खडे होकर अपनी बारी का इंतजार करते है उसके बाद मशीन में पैसा खत्म हो जाना जिसकी पूर्ति में घंटों लग जाते है जो लोगों को उर्जा और समय दोनों बरबाद करते है़ एटीएम मशीनों में पैसा खत्म हो जोन के बाद समय पर पैसा डालना भी बैंकों के लिए एक कठिन चुनौती है़