21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से ही एसबीआइ के सामने लगी कतार

ठाकुरगंज : रविवार को भी बड़े नोट बदलवाने के लिए हर कदम बैंकों की तरफ बढ़ते नजर आ रहे थे. हालत यह रहे कि अहले सुबह साढ़े पांच बजे से स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर लोगो की भीड़ जमा होने लगी थी. जो 10 बजते बजते सैकड़ो में पहुंच गयी. बैंक खुलने के […]

ठाकुरगंज : रविवार को भी बड़े नोट बदलवाने के लिए हर कदम बैंकों की तरफ बढ़ते नजर आ रहे थे. हालत यह रहे कि अहले सुबह साढ़े पांच बजे से स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर लोगो की भीड़ जमा होने लगी थी. जो 10 बजते बजते सैकड़ो में पहुंच गयी. बैंक खुलने के पहले ही भारी भीड़ के जमा होने के बाद बैंक प्रबंधन और प्रशासन के होश उड़ गये.

इसके बाद एहतियातन बैंक की चारदीवारी के बाहर बेरीकेट बनाये गये, जिसके बाद महिलाओं और पुरुषों को अलग अलग पंक्तियों में खड़ा करवाया गया. हालांकि दोपहर बारह बजे तक बैंक का लिंक फ़ेल रहने के बाद लोगों का सब्र जबाब देने लगा था. 12 बजे बाद जब लिंक आया तब बैंक प्रबंधन और प्रशासन ने राहत की सांस ली. रविवार को बैंक द्वारा माइक सेट लगाकर बीच बीच में बाहर खड़े ग्राहकों को सूचना दी जा रही थी. रविवार को ग्राहकों को बैंक द्वारा 2000 रुपये तक दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें