किशनगंज : 500 एवं 1000 के नोटों को जमा करने एवं इसे बदल कर 200 के नये नोट लेने के लिए बैंकों के खुलने से पहले लंबी कतार दिखी़ लोग अपने घरों में रखे 500 एवं 1000 के नोटों को बदलने के लिए काफी उतावले दिखे़ कई बैंकों में लाइन में खड़े लोगों में कहासुनी भी हो गयी़ सभी बैंकों में परिस्थिति को काबू में रखने के लिए बैंक गार्ड समेत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये थे़
वहीं बाल मंदिर स्कूल समीप इलाहाबाद बैंक एवं चुड़ीपट्टी स्थित कैना बैंक में परिस्थिति थोड़ी बेकाबू हो गयी़ जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय को मौके पर पहुंच कर लोगों को समझना पड़ा़ इलाहाबाद बैंक में स्कूल की फीस नहीं लेने पर बच्चों के माता पिता में काफी गुस्सा दिखा़ बैंक के कर्मचारियों एवं गार्ड द्वारा समझाने के बाद स्थिति काबू में आयी़ बैंकों में अफरा तफरी का माहौल रहा़