ठाकुरगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को ले प्रशासन लगातार सक्रिय है. शनिवार को एडीएम सह प्रभारी उपविकास आयुक्त रामजी साह ने ठाकुरगंज के छठ घाटो का जायजा ले कर तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान श्री साह ने भातडाला पोखर एवं सागडाला पोखर के अलावा महानंदा नदी के तट पर मौजूद छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एडीएम श्री साह ने छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षित रूप से पूजा करने की अपील की.
श्री साह के अनुसार प्रशासन छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार और दृढसंकल्पित हैं. श्री साह ने पोखर के चारों तरफ घूमकर साफ़ सफाई का भी मुआयना किया एवं कुछ स्थानों पर पड़े गंदगियों को अविलंब साफ़ रखने का आदेश साथ में मौजूद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.