चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना व्रत के साथ 36 घंटे का उपवास आरंभ हो गया.
Advertisement
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज
चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना व्रत के साथ 36 घंटे का उपवास आरंभ हो गया. किशनगंज : चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार को छठव्रतियों ने खरना किया. रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ अर्पित किया जायेगा. शनिवार को छठ व्रतियों ने अपने-अपने घरों में […]
किशनगंज : चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार को छठव्रतियों ने खरना किया. रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ अर्पित किया जायेगा. शनिवार को छठ व्रतियों ने अपने-अपने घरों में खरना प्रसाद बनाया. छठव्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से रोटी और खीर बना कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की.
उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया. व्रतियों को प्रसाद खाने के बाद परिवार के अन्य लोगों ने उसे ग्रहण किया. फिर क्या था शुरू हो गया प्रसाद खाने व खिलाने का सिलसिला, जो देर रात तक जारी रहा. खरना छठ पर्व से जुड़ा एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. छठी मइया को सपर्पित यह अनुष्ठान संध्या वाले अर्घ से एक दिन पहले होता है. इसमें छठी मइया को गुड़ व दूध से बनी खीर, पूड़ी, केला व मिठाई का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. खास बात यह है कि इस अनुष्ठान में व्रती अकेली भाग लेती है. यह पूजा बुधवार की सुबह उगते सूर्यदेव को अर्घ देने के बाद संपन्न हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement