उत्सव . दीप, मोमबत्तियां व आकर्षक झालरों से लोगों ने घरों व प्रतिष्ठानों को सजाया
Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब जले पटाखे
उत्सव . दीप, मोमबत्तियां व आकर्षक झालरों से लोगों ने घरों व प्रतिष्ठानों को सजाया इस बार लोगों ने चाइनीज बल्वों को अलविदा कर पारंपरिक मिट्टी के दीयों से घरों को सजाया. पटाखे फोड़े व मिठाई खिला कर खुशियां बांटी. ठाकुरगंज : दीपों का त्योहार दीपावली शांति पूर्वक संपन्न हो गया़ इस दौरान लोगों ने […]
इस बार लोगों ने चाइनीज बल्वों को अलविदा कर पारंपरिक मिट्टी के दीयों से घरों को सजाया. पटाखे फोड़े व मिठाई खिला कर खुशियां बांटी.
ठाकुरगंज : दीपों का त्योहार दीपावली शांति पूर्वक संपन्न हो गया़ इस दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया़ पर्व को ले लोगों ने दीप, मोमबत्तियां व बल्बों से अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों को आकर्षक रूप से सजाया था़ साथ ही बच्चों से लेकर बड़ों ने भी जम कर पटाखे छोड़े तथा विभिन्न तरह के पकवान व मिठाइयां भी खायी. पर्व के दौरान सजाये गये घरों व छोड़े जा रहे रंग-बिरंगे पटाखों से दृश्य आकर्षक बना रहा़ दीपावली को ले सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखा गया़
कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार, दीप व प्रकाश का पर्व दीपावली रविवार को पूरे प्रखंड अंतर्गत हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया. शाम होते ही पूरा क्षेत्र दीया, मोमबत्ती सहित इलेक्ट्रॉनिक लाइट की रोशनी से जगमगाने लगा. साथ ही देर रात तक लोग ने आतिशबाजी की और पटाखों की आवाज से आसमान में गूंजता रहा़ इस मौके पर मां-बहनों द्वारा रंगोली भी बनाते दिखे. वही लोगों ने मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद का वितरण किया.
पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में रविवार की रात दीवाली की काफी धूम मची रही लोग अबकी बार चायनीज दीये को अलविदा कह पारंपरिक मिट्टी के दीये से घर-आंगन को सजा कर खूब पटाखे, फुलझड़ियां जलाये. इस दौरान मिठाइयां भी खूब बांटे गये. खासकर दीवाली की रात पौआखाली बाजार के अलावे विभिन्न मुहल्लों में रोशनी की जगमगाहट से पूरा वातावरण हर्षोल्लास में डूबा रहा. इलाके में कादोगांव बाजार, भौलमारा, जियापोखर, गौरीचौक, खारुदह एवं रसिया आदि स्थानों में दिवाली शांतिपूर्वक मनायी गयी.
इनसे पहले शनिवार की मध्यरात्रि स्थानीय कालीबाड़ी में मां काली की धूमधाम से पूजा-अर्चना संपन्न हुई. सैकड़ों भक्त मध्यरात्रि में मां काली की पूजा-साधना को लेकर सपरिवार जुटे हुए थे़ पुरोहित हरेकृष्ण पाठक ने पूरे विधि और विधान के साथ मां की घंटों पूजा-अर्चना करते हुए आरती वंदना भी की.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार, दीपावली संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामलबाड़ी, पहाड़कट्टा, रायपुर, छत्तरगाछ, रायपुर, खरखरी, तैयबपुर, पुरन्दाहा, पोठिया, धुसीपोखर, बालुबाऊड़ी, बेलगच्छी, इंदरपुर, हैकलबाड़ी, घियागांव, गौरी हाट, बाड़ाघरिया तथा सनोपुर आदि स्थानों से लेकर देहातों में भी दीवाली बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस पर्व को लेकर तैयबपुर बाजार आकर्षक का केंद्र बना रहा तथा सार्वजनिक काली मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी.
दिघलबैंक. चाइनीज आइटमों के विरोध के वावजूद आधिकांश जगहों पर चायनीज झालरों और बल्बों की भरमार रही.कुल मिलाकर दीपों का त्यौहार दीपावली हर्षोल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हुआ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement