किशनगंज : स्थानीय डे मार्केट जीबीएम स्कूल के समीप बुलेट की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी़ घटना सोमवार देर शाम की है़ मृतक 40 वर्षीय प्रदीप चौहान मोतीबाग का निवासी बताया जाता है़ घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप चौहान मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था़, तभी तेज गति से बुलेट बीआर37ए 7980 चालक ने ठोकर मार दी. बुलेट की ठोकर से प्रदीप चौहान के सिर में गहरी चोट लगी, जिससे घटनास्थल पर अचेत हो गया़
हालांकि दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने प्रदीप चौहान को पास ही स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया, परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर बुलेट में कब्जे में लेते हुए बुलेट चालक को गिरफ्तार कर लिया़ बुलेट चालक वार्ड 16 के वार्ड पार्षद का पुत्र बताया जाता है. मृतक के परिजन सदर अस्पताल में बाइक चालक की िगरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे.