18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों पर रहेगी पुलिस की तैनाती

टेढ़ागाछ : काली पूजा व दीपावली पर्व को लेकर टेढ़ागाछ थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी़ इसकी अध्यक्षता थानाध्य्क्ष सुभाष कुमार मंडल ने की़ शांति समिति की बैठक में अंचल आधिकारी सौयद जफरुल होदा, मौजूद थे़ छठ घाट में लाइट व सुरक्षा को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की़ इस […]

टेढ़ागाछ : काली पूजा व दीपावली पर्व को लेकर टेढ़ागाछ थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी़ इसकी अध्यक्षता थानाध्य्क्ष सुभाष कुमार मंडल ने की़ शांति समिति की बैठक में अंचल आधिकारी सौयद जफरुल होदा, मौजूद थे़ छठ घाट में लाइट व सुरक्षा को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की़ इस दौरान थानाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा की सभी घाटों में लाइट लगना जरूरी है और सुरक्षा को लेकर हर घाट में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी़

श्रीमंडल ने उपस्थित लोगों से अपील की अफवाहों में ध्यान न दें. शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की मदद करे़इस दौरान उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. और घाटों में जगह जगह पुलिस बल मौजूद रहेंगे़ इस मौके पर धवेली मुखिया नज़ामुद्दीन जगदीश साह, अबुबकर ,अतहर तसनीम ,बिन्देस्वर साह ,बाबर प्रवाना, असरफ अली ,कौसर रजा मुजस्सम ,मुशताक शमसी स्तनरायण,नुर आलम,फौज तलब, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें