टेढ़ागाछ : बीबीगंज थाना के कालपीर पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव में देर रात चोरों ने सुजात अली के घर सेंधमारी कर 1.40 लाख नकदी, 40 भर चांदी और डेढ़ भर सोना लेकर फरार हो गया़ जब गृह स्वामी सबेरे जगे तो देखा की चोर नकदी सहित जेवर चोरी कर ले गए . घटना की जानकारी बीबीगंज थाना अध्य्क्ष शिवपूजन सिंह दल बल के साथ घाटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है़
बताया जाता है कि सुजात अली की बेटी की शादी इसी साल होनी थी़ इसके लिए वे समान जुटा रहे थे़ चोरी होने से सुजात अली का परिवार सदमे में है कि अब बेटी की शादी कैसे होगी . बीबीगंज थानाध्य्क्ष शिव पूजन कुमार ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है़ जल्द ही इस घटना से जुड़े लोगो की गिरफ्तारी की जायेगी .