जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में विद्युत कम्पनी के राजस्व से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक शनिवार देर शाम को आयोजित की गयी.
Advertisement
बकायेदारों पर कार्रवाई तय सख्ती . बिजली कंपनी के राजस्व को लेकर बिफरे डीएम
जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में विद्युत कम्पनी के राजस्व से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक शनिवार देर शाम को आयोजित की गयी. किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में विद्युत कम्पनी के राजस्व से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक शनिवार देरशाम को आयोजित की गयी. जिसमें कम्पनी के विद्युत कार्यपालक अभियंता सहित सभी सहायक विद्युत […]
किशनगंज : जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में विद्युत कम्पनी के राजस्व से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक शनिवार देरशाम को आयोजित की गयी. जिसमें कम्पनी के विद्युत कार्यपालक अभियंता सहित सभी सहायक विद्युत अभियंता, सभी कनीय विद्युत अभियंता, शहरी क्षेत्र किशनगंज मे स्पॉट बिलिंग कर रहे फीडबैक एजेन्सी, ग्रामीण क्षेत्र मे मीटर रीडिंग, बिल डिस्ट्रिब्यूशन एवं कलेक्शन का कार्य कर रहे सभी 75 आरआरएफ उपस्थित थे.
जिला पदाधिकारी ने एक एक कर सभी आरआरएफ से उनके कार्य की विस्तृत समीक्षा की़ अच्छे कार्य कर रहे आरआरएफ को और बेहतर करने का निर्देश दिया गया जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले आरआरएफ को अविलंब हटा दिये जाने का निदेश अभियंताओं को दिया गया. वहीं शहरी क्षेत्र मे कार्य कर रहे एजेन्सी को शत प्रतिशत स्पॉट बिलिंग करने का निदेश दिया गया. सभी सहायक विधुत अभियंताओं को सभी गलत विपत्र को सही कर निर्गत करने का निर्देश दिया गया.
इसके लिये 15 दिनों का समय दिया गया है. राजस्व मे हुई भारी गिरावट को लेकर सभी अभियंताओं को बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने, विद्युत चोरी करने वाले पर कार्रवाई करने, लाइन कटे हुए उपभोक्ताओं के ऊपर नीलाम वाद दायर करने का निर्देश दिया गया़ ठाकुरगंज एवं बहादुरगंज शहरी क्षत्रों में फीडबेक एजेन्सी के माध्यम से स्पॉट बिलिंग शरू हो गयी है़
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों मे नवबंर माह से आरआरएफ के माध्यम से स्पॉट बिलिंग की शुरुआत कर ली जायेगी़ इसके लिये सभी आरआरएफ को मोबाइल एवम् ब्लूटूथ प्रिंटर 26 अक्तूबर तक खरीदने का निर्देश दिया गया़ ताकि इस माह में स्पॉट बिलिंग का सेंपल टेस्ट किया जाय. स्पॉट बिलिंग होने से उपभोक्ताओं को विशेष लाभ मिलेगी. बैठक में विद्युत विभाग के अभियंता सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement