ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की पूजा की तैयारियां अंतिम दौर में है़ मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार लगे है़ वहीं पूजा पंडलों को सजाने संवारने का काम भी चल रहा है़ बताते चलें ठाकुरगंज शहर में नौ स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है़ इसमें मुख्य बाजार में बाजार पूजा समिति, नेताजी मार्केट में विप्लवी क्लब, कचहरीपारा में मिलन संघ, रेलवे परिसर में दो पूजा होती है जिसमें इंजीनियरिंग पूजा समिति एवं ट्रैफिक रेलवे पूजा समिति,
शितला मंदिर क्लब फील्ड में विवेकानंद पूजा समिति, मल्लाहपट्टी में पुराना मिलन संघ पूजा समिति और मेला ग्राउंड में लाहिड़ी पूजा पंडाल तथा पावर हाउस में त्रिमूर्ति पूजा समिति द्वारा सार्वजनिक दुर्गा पूजा वर्षों से आयोजित होती है़ इसके अलावे प्रखंड के गलगलिया, चुरलीहाट, पौआखाली, कादोगांव, रसिया, खारुदह, ओल्डमेची, गंभीरगढ़, बैरागीझाड, ओल्ड मेची, निस्चितपुर, विरेनगुडी, पठानटोली , गुंजनमारी, मिलिकटोला, कुडीमनी, घस्सीकुड़ा, पाठामारी, कद्दुभिट्टा, खानाबाड़ी आदि कई स्थानों में धूमधाम से दुर्गापूजा मनायी जाती है.