एसपी कार्यालय पहुंची पिंकी देवी व अन्य
Advertisement
पति-पत्नी के झगड़े में न करें दलाली : एसपी
एसपी कार्यालय पहुंची पिंकी देवी व अन्य किशनगंज : पति पत्नी के बीच विवाद में दलाली करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ ये बातें पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कही. वे मंगलवार को अपने चेंबर से बाहर निकल कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए ग्रामीणों को चेताया कि न्यायालय में वाद चल रहा है […]
किशनगंज : पति पत्नी के बीच विवाद में दलाली करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ ये बातें पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कही. वे मंगलवार को अपने चेंबर से बाहर निकल कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए ग्रामीणों को चेताया कि न्यायालय में वाद चल रहा है और इसमें राजनीति करने से बाज आएं. एसपी के कड़े तेवर देख भीड़ छंट गयी़ दरअसल पिंकी देवी अपने पति सत्यपाल भारती तुलसिया, दिघलबैंक निवासी पर दूसरी शादी कर उसे छोड़ने का मामला दर्ज करायी थी़ पिंकी ने अपने पति के इस कारनामे के खिलाफ धरना पर 40 दिन पूर्व सड़क पर बैठी थी़
इस बीच सामाजिक लोगों ने पिंकी देवी का बचाव करते हुए मदद करना शुरू कर दिया. इससे नाराज पिंकी के पति सत्यपाल भारती ने ग्रामीणों के खिलाफ भी दिघलबैंक थाने में आवेदन दिया था़ उसी के विरोध में मंगलवार को पिंकी देवी एवं एक दर्जन भर ग्रामीण एसपी से मिलने पहुंचे थे़
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिंकी देवी द्वारा चार मामला दर्ज करवाया है़ कुछ मामले मोतीहारी (मायके) में भी दर्ज है़ पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है़ पत्नी को जीवन यापवन के लिए पति के संपत्ति से हिस्सा मिलना तय है़ उच्च न्यायालय का भी निर्देश यही है़ उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सत्यपाल भारती पैसे वाला है और उससे पैसा ऐंठने के लिए कुछ लोग पिंकी देवी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर राजनीति करने लगे है़ं
उन्होंने दिघलबैंक थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सत्यपाल भारती द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जो भी आरोपी है उसे तत्काल गिरफ्तार करें. यह सुनते ही पुलिस हरकत में आ गयी एवं एक महिला को हिरासत में ले लिया़ बांकी भागने में सफल रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement