कन्हैयाबाड़ी : बीते शनिवार को दिन के करीब तीन बजे कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत वार्ड संख्या एक रहमत पाड़ा के चार बेटियों की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हो गयी़ जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है़ बताया गया कि चारों बेटियां मदरसा से पढ़ कर घर में किताब बस्ता रख खेलने के लिए निकली और इसी दौरान जलाशय में नहाने लगी़
Advertisement
चार बेटियों की मौत के बाद पसरा सन्नाटा
कन्हैयाबाड़ी : बीते शनिवार को दिन के करीब तीन बजे कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत वार्ड संख्या एक रहमत पाड़ा के चार बेटियों की मृत्यु पानी में डूबने के कारण हो गयी़ जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है़ बताया गया कि चारों बेटियां मदरसा से पढ़ कर घर में किताब बस्ता […]
तभी एक के बाद एक गहरी पानी में चली गई़ जब काफी देर तक बच्चियां घर नहीं आयी तो परिजनों ने खोज शुरू कर दी तभी गांव के एक जन ने कहा कि किसी की बच्ची पोखर में तैर रही है़ तभी भागते हुए परिजनों ने पोखर तक पहुंचा जहां ग्रामीणों के सहयोग से चारों बच्चियां मृत निकाली गयी. जान गंवा बैठी शादिया नूर व सुमैया प्रवीन अपनी चचेरी बहन थी जबकि उन्हीं में से एक तौसन नाज उन दोनों की फूफी वहीं मृतिका जन्नती प्रवीन उन्हीं के परिवार में से था
जो उनके बड़े दादा की पोती थी़ सभी हम उम्र व सहपाठी होने के कारण हमेशा साथ ही चलती थी़ इधर माता रोजी बेगम, अफसरी बेगम, जहांआरा बेगम व अंजरी बेगम का रो रो कर बुरा हाल है़ उनके मुंह से हर बार हर एक हितैसी के सामने एक ही बात निकलती है ‘मोर बेटी कुंहियां गेल आने दे, या अल्लाह की कसूर करिहियायीनू अल्ला जे हमन सजा दिलो मोर बेटी मोह से छिने लिलो़’ जबकि रूमी नाज, निहा नाज, नाजिस रहमानी, राफिया नाज,
नूर फातमा आदि अपनी बहनों के लिए बिलख बिलख कर रो रहे है. वहीं बताया गया कि मृतिका शादिया नूर अपने माता पिता के तीसरी, तौसन नाज अंतिम, सुमैया तीसरी व जन्नती अंतिम संतान थी़ वहीं पीडि़त परिवारों को सांत्वना देने हेतु क्षेत्र के सभी भागों से लोगों का आना अब तक जारी है साथ ही क्षेत्र में शोक की भी लहर व्याप्त है क्योंकि इस क्षेत्र में एक साथ चार बेटियों की डोली नहीं उठी लेकिन प्रकृति ने चार बेटियों की अरथी निकाल दी़
शोकाकुल परिजनों का हाल बुरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement