दिघलबैंक : आपसी विवाद से उत्पन्न झगड़ा में बीच बचाव करने आये व्यक्ति पर कोदाली से वार कर दिया. जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना दिघलबैंक थाना क्षेत्र के फुटानीगंज गांव की है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमृत ऋषिदेव पिता महेंद्र ऋषिदेव दबंगता दिखाते हुए अगनू ऋषिदेव से बात करने के लिए मोबाइल मांगा़ मगर अगनू ऋषिदेव ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया़
इसी बात पर दोनों में मोबाइल छीना झपटी करते हुए मारपीट शुरू हो गयी़ इन दोनों का झगड़ा छुड़ाने के लिए पड़ोसी जग लाल ऋषिदेव ने बीच बचाव किया. गुस्साये अमृत ऋषिदेव ने बगल में रखी कुदाल से जगलाल ऋषिदेव के सर पर वार कर दिया़ जिससे उसके सर पर बड़ा जख्म हो गया और वह मुर्छित होकर वहीं गिर गया़ लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक लाया़ जहां चिकित्सकां ने उसकी गंभीर स्थिति को देख कर उसे बाहर रेफर कर दिया़
मगर गरीब परिजन उसे बाहर ले जाने की हिम्मत नहीं कर पाये़ तब स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने जी जान लगा कर उसका इलाज किया़ अब वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है़ मारपीट की घटना की सूचना पर दिघलबैंक थाना से प्रभारी एसआई वेदानंद सिंह मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ दिघलबैंक थाना में कांड संख्या 93/16 धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ़