किशनगंज : शुक्रवार की देर रात पोठिया प्रखंड में छापेमारी कर पांच शराबियों को हिरासत में लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया किक्षेत्र में गश्ती एवं छापेमारी के दौरान जोसफ हांसदा,
देवान हांसदा, बुध राय सोरेन एवं सोम सोरेन को हिरासत में लिया गया़ वहीं गश्ती के दौरान चोपड़ा के जितेन सरकार तथा धर्मगंज निवासी राज सिंह को शक के आधार पर हिरासत में लिया़ सभी शराबियों की ब्रेथ इन्हेलाइजर से जांच के बाद पुष्टि की गयी तथा पुष्टि के बाद उचित धाराएं लगा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ दो अक्टूबर से मद्य निषेध के नये धाराएं तथा कानून के तहत उत्पाद विभाग अपनी कार्य संचालन करेगा़