गलगलिया : मद्य निषेध अभियान के तहत गलगलिया थानाध्यक्ष द्वारा लगातार सघन छापेमारी एवं गश्त की जा रहा है़ इसी क्रम में गंदुगच्छ से मंगलवार सांय 7 बजे तीन शराबियों की गिरफ्तारी की गयी़ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को गश्ती पर निकलने के बाद गुप्त सूचना मिली कि गंदुगच्छ चौक पर तीन व्यक्ति गाली गलौज कर रहा है
एवं राहगीरों को परेशान कर रहा है़ तीनों व्यक्ति से जब पूछताछ किया गया तो अपना नाम सपन पहान पिता धिरेन पहान गंदुगच्छ, दीपक पहान पिता रविंद्र पहान जतारूगच्छ, मोहन सिंह पिता बुधारू सिंह मौजीगच्छ बताया़ बताने के क्रम में तीनों के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी़ तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच हेतु ठाकुरगंज पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गयी़ तीनों शराबी को उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 50/16 दर्ज कर न्यायिक कारा भेज दिया़