त्योहार . जिले में उत्साह के साथ मनी बकरीद, ईदगाहों में बड़ी संख्या में पहुंचे अकीदतमंद
Advertisement
नमाज के बाद दी बकरों की कुरबानी
त्योहार . जिले में उत्साह के साथ मनी बकरीद, ईदगाहों में बड़ी संख्या में पहुंचे अकीदतमंद शहर में मुख्य रूप से अंजुमन इस्लामिया ईदगाह, करबला, खगड़ा ईदगाह, कदम रसूल ईदगाह में ईद-उल-अजहा का नमाज अदा की. बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने ईदगाह में खुदा से जिले में अमन व शांति व खुशहाली की कामना की. […]
शहर में मुख्य रूप से अंजुमन इस्लामिया ईदगाह, करबला, खगड़ा ईदगाह, कदम रसूल ईदगाह में ईद-उल-अजहा का नमाज अदा की. बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने ईदगाह में खुदा से जिले में अमन व शांति व खुशहाली की कामना की.
किशनगंज : जिले में ईद-उल-अजहा (बकरीद) पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. शहर स्थित मुख्य रूप से अंजुमन इस्लामिया ईदगाह, करबला, खगड़ा ईदगाह, कदम रसूल ईदगाह में ईद-उल-अजहा का नमाज अता की. बड़ी संख्या में अकीदमंदों ने ईदगाह में खुदा से जिले में अमन व शांति व खुशहाली की दुआ मांगी. शहर के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में ईदुलजुहा की नमाज का सिलसिला सात बजे सुबह से ही शुरू हो गया था. ये सिलसिला 10 बजे तक चलता रहा. इस बीच हर ओर अकीदत का सैलाब उमड़ा नजर आ रहा था. अंजूमन इस्लामिया ईदगाह में मुख्य काजी ने नमाज की महत्ता समझाई और कहा कि कुर्बानी पाक नियत व दिल से करनी चाहिए. साथ ही बुराईयों की कुर्बानी करें.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात : त्योहार के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन काफी एलर्ट है. ऐसे में सुरक्षा और आपसी समरसता को बरकरार रखने के साथ तयोहारों को सकुशल सपंन्न कराने तक शहर के चौक-चौहराहे में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. वहीं अहले सुबह से ही बकरीद की नमाज अता करने के लिए अकीदमंदों ने ईदगाह की ओर प्रस्थान कर अपना जगह सुरक्षित करने समय से पहले ईदगहा पहुंच गये. खासकर बच्चों के चेहरों में खुशी देखते ही बन रहा था. उधर दिघलबैंक, बहादुरगंज, कोचाधामन, टेढ़ागाछ, पोठिया, ठाकुरगंज प्रखंड में अकीदतमंदों ने बकरीद की नमाज अता की. इसके बाद अपने-अपने घरों में कुर्बानी का रस्म अता की गयी. सभी प्रखंडों से शांतिपूर्वक ईद-उल-अजहा मनाये की खबर है
पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार, मुसलिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद)पूरे उत्साह उमंग के साथ मंगलवार के दिन सम्पन हो गया है.त्योहार के दौरान कही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है बकरीद को लेकर मंगलवार के दिन क्षेत्र में काफी चहल-पहल रही. इनसे पहले क्षेत्र के तमाम ईदगाहों में मुसलिम समुदाय के भाइयों ने पूरी अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अता की और फिर नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी.पौआखाली ननकार स्थित करबला मैदान में पौआखाली ननकार,केलाबाड़ी, स्थानीय बाजार, दग्दुभिट्टा,कार्राटोली, केलाबाड़ी मोमीन बस्ती के सैकड़ो नमाजियों के साथ इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष महफूज़ आलम ने भी बकरीद की नमाज अता करते हुये लोगों को मुबारकबाद देते हुये अमन और सौहार्द के साथ पर्व का आनंद लेने की अपील की. इसके अलावे सुखानी,जियापोखर,पाठामारी आदि थानाक्षेत्रों में बकरीद की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई.इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चारों थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महफूज़ आलम, मुकेश कुमार मंडल,राहुल बर्मन एवम् दीपनारायण यादव पुलिस बलों के साथ प्रायः सभी ईदगाहों में गश्ती कर नज़र बनाये हुये रहे.इधर बकरीद पर्व को लेकर प्रखंड प्रमुख श्रीमति राधा देवी ने प्रखंडवासियों को मुबारक बाद दी है तो वहीं लल्लू मुखिया, मुखिया जरदीश आलम,पंसस प्रदीप सिन्हा, मुशफीक आलम,युवा समाजसेवी तौहीद आलम आदि ने भी अमन और भाईचारगी के साथ बकरीद पर्व मनाने को लेकर लोगों को इसके लिए बधाई दी है.
कन्हैयाबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार, कोचाधामन थाना क्षेत्र के चारों तरफ बकरीद की धूम मची रही. ईद गाहों में बूढ़े बच्चों के साथ साथ युवाओं को भी नये कपड़ों में एक दूसरे के साथ गले मिलते देखा गया. बताते चले कि कोचाधामन का सबसे बड़ा मजमा सुंदरबाड़ी सोंथा ईदगाह में दूसरा स्थान अलता ईदगाह है जो बक्फ बोर्ड की देख रेख में संचालित किया जाता है. इसमें लगभग 10 गांवों के लोग ईद व बकरीद की नमाज अता करने आते है. अलता के अलावे रसुलगंज, कन्हैयाबाड़ी, परिहालपुर, बगलबाड़ी, नौरंगा, ईदगाह में ईद उल जोहा बकरीद की नमाज अता की गयी.
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार, सुबह से ही लोग बकरीद को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. पोठिया प्रखंड क्षेत्र के पोठिया, चनामना, बुधरा, रमनिया पोखर, साड़ोगारा, नौकट्टा, निमलागांव आदि जगहों पर शांति पूर्वक माहौल में बकरीद मनायी गयी. बकरीद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के साथ गले मिल कर एक दूसरे को बधाई दी. वहीं बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चुस्त दुरूस्त दिखा. बकरीद को लेकर सुबह से ही लोगों ने मोबाइल पर अपने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को मुबारक वाद दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement