परेशानी . तीन दिनों से हो रही है बारिश, जगह-जगह जल जमाव
Advertisement
सड़क पर बह रहा गंदा पानी
परेशानी . तीन दिनों से हो रही है बारिश, जगह-जगह जल जमाव भोटाथाना पंचायत स्थित खानकी गांव के लोग पिछले कई वर्षों से जल जमाव जैसी समस्या को लेकर काफी परेशान है़ं गांव के बीच से गुजरी आरइओ सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है़ छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खानकी गांव में विगत […]
भोटाथाना पंचायत स्थित खानकी गांव के लोग पिछले कई वर्षों से जल जमाव जैसी समस्या को लेकर काफी परेशान है़ं गांव के बीच से गुजरी आरइओ सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है़
छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खानकी गांव में विगत तीन दिनों से हो रही बारिश से जल जमाव जैसी स्थिति हो गयी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार भोटाथाना पंचायत स्थित खानकी गांव के लोग पिछले कई वर्षों से जल जमाव जैसी समस्या को लेकर काफी परेशान है़ं गांव के बीचोबीच से गुजरी आरईओ सड़क ग्रामीणेां के मुसीबत बन कर रह गयी है़ ग्रामीण मो जमील, शहबाज आलम, शोहराब आलम तथा हसनैन आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि भोटाथाना आमबाड़ी आरईओ सड़क पिछले तीन दशकों से मरम्मतीकरण कार्य नहीं होने से गांव के बीच गड्ढा बन गया है,
जिससे हल्की बारिश होने से सड़क जल जमाव का रूप ले लेता है़ यही नहीं गांव में जल निकासी नाला नहीं रहने से गांव के अंदर घरों में इस्तेमाल किया गया गंदा पानी भी सड़क पर बहने लगता है़ जिससे सड़क हमेशा कीचड़मय हो जाती है़ आज से दस वर्ष पूर्व आरईओ सड़क के किनारे मुखिया मो असलम के द्वारा एक जल निकासी नाला का निर्माण किया गया था़ लेकिन विडंबना ही कहा जाये कि नाला समय समय पर साफ नहीं होने से तथा आरइओ सड़क गांव में लगभग तीन फीट गड्ढा हो जाने से नाले का गंदा पानी भी सड़क पर ही जमा हो जाता है़ जिससे प्रत्येक दिन इस गंदे पानी को पार करना पड़ता है़ स्थानीय मुखिया मो असलम ने बताया कि आरईओ सड़क होने के कारण सड़क पर मिट्टी भरायी कार्य नहीं कियास जा सकता है़ सड़क गड्ढा बन जाने से ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से मरम्मतीकरण की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement