आठ दिनों का रखा था उपवास
Advertisement
जैन भवन में विजया लक्ष्मी का किया अभिनंदन
आठ दिनों का रखा था उपवास किशनगंज : धर्मशाला रोड स्थित पार्श्वनाथ जैन भवन में आठ दिनों का उपवास रखने वाली विजया लक्ष्मी डागा का अभिनंदन दिगंबर जैन समाज ने किया. वर्षायोग के लिए विराजमान बालाचार्य मुनि श्री 108 कल्पवृक्ष नंदी जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंची विजया लक्ष्मी डागा को तिलक,माला व प्रतिक चिह्न […]
किशनगंज : धर्मशाला रोड स्थित पार्श्वनाथ जैन भवन में आठ दिनों का उपवास रखने वाली विजया लक्ष्मी डागा का अभिनंदन दिगंबर जैन समाज ने किया. वर्षायोग के लिए विराजमान बालाचार्य मुनि श्री 108 कल्पवृक्ष नंदी जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंची विजया लक्ष्मी डागा को तिलक,माला व प्रतिक चिह्न देकर महिला समाज की अध्यक्षा बेला छाबड़ा, रेनू ठोल्या,सीमा काला ने सम्मानित किया़ मौके पर बालाचार्य कल्पवृक्ष नंदी जी महाराज ने कहा कि सम्मान व्यक्ति का नहीं बल्कि उनके द्वारा किये गये विशेष कार्यों का होता है. जैन परंपरा में त्याग, उपवास और व्रत का विशेष महत्व है, इससे जहां आत्म कल्याण होता है. वहीं दूसरों को भी धर्म प्रेरणा मिलती है़
सभा की शुरुआत महिलाओं ने मंगलाचरण से की, कमल कोठारी ने जैन धर्म में उपवास की महत्ता बतायी. वहीं राजू कोठारी ने गीतिका के माध्यम से सभा को धर्ममय कर दिया. कार्यक्रम का संचालन मुनि चातुर्मास समिति के अध्यक्ष भाग चंद जैन ने किया़ मौके पर जैन समाज के सचिव राज कुमार छाबड़ा, माणक काला,संजय चंदुवार, राज कुमार भैया,लाल चंद पींचा, संतोष पाटनी, कमाल छोरिया जैन महिला समाज की सचिव सविता पांड्या, कंचनलता पांड्या, सुलोचना जैन, मनीषा लोढ़ा, भारती डागा आदि मौजूद थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement