किशनगंज : आरके साहा महिला कॉलेज किशनगंज सत्र 2016-17 की 11वीं तथा पार्ट वन की नूतन छात्रों के नामांकन के बाद कॉलेज में कक्षा प्रारंभ करने से पहले सीनियर छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया़ जिसमें कॉलेज में आयी सभी नई छात्राओं को पुराने छात्राओं तथा शिक्षकों से परिचित कराया गया़ कार्यक्रम में सभी पुरानी छात्रा तथा कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया़क कार्यक्रम में छात्राओं ने हिंदी चलचित्र के गीतों पर नृत्य किया एवं हिंदी गाने भी गाये़
कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई छात्राओं को पुराने छात्राओं तथा कॉलेज के सभी शिक्षकों से एक मुलाकात द्वारा एक दूसरे से परिचय करना तथा नई छात्राओं के छिछक को तोड़ने के लिए किया जाता है़ कार्यक्रम के आयोजन में नीमा झा तथा राधिका उपाध्याय ने अपना पूरा योगदान दिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया़क कार्यक्रम का नई छात्राओं ने खूब आनंद उठाया तथा अपने स्वागत को भी खूब सराहा़ स्वागत समारोह में कॉलेज की सभी छात्राओं के साथ कॉलेज के प्राचार्य डा नायक, प्रियंका आर्या,़ लिपी मोदी, बबीता साहा, राजीव कुमार साहा, सुबोध कुमार, सुनील कुमार, तनुज साहा, ललितजी सहित छात्राएं मौजूद थी़