18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों के सर्वे में घालमेल : गोपाल

सूची में कई बाढ़ पीड़ित परिवार सम्मिलित होने से वंचित ठाकुरगंज : जुलाई माह के अंतिम सप्ताह के दौरान इलाके में आई भयावह बाढ़ के बाद भी पीड़ितों को राहत देने में प्रशासन नाकाम रहा है़ वास्तविक बाढ़ पीडितों को राहत नहीं मिल रही है ये आरोप लोजपा नेता और पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने […]

सूची में कई बाढ़ पीड़ित परिवार सम्मिलित होने से वंचित

ठाकुरगंज : जुलाई माह के अंतिम सप्ताह के दौरान इलाके में आई भयावह बाढ़ के बाद भी पीड़ितों को राहत देने में प्रशासन नाकाम रहा है़ वास्तविक बाढ़ पीडितों को राहत नहीं मिल रही है ये आरोप लोजपा नेता और पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने लगाते हुए़ प्रशासन पर सूची बनाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
इस बाबत पूर्व विधायक ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस कर बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची में पीड़ित परिवारों का नाम शामिल नहीं किये जाने को स्थानीय विधायक की नाकामी का परिणाम बताया और उनसे इस्तीफे की मांग की़ अपने आवास पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिले स्तर पर बनी बाढ़ पीड़ितों की सूची पर सवाल खड़े करते हुए पूर्व विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि कुल 42 हजार चार सो अस्सी बाढ़ पीड़ित परिवार की सूची
आपदा प्रबधन विभाग बिहार सरकार को जिले से भेजी गयी़, जिसमें कोचाधामन प्रखंड से 10500, ठाकुरगंज में 7000 , पोठिया में 7000 , टेढ़ागाछ में 2800 , दिघलबैंक में 270 परिवारों की सूची भेजी गयी, जिसके बाद कुल 22604 परिवारों के बीच 13 करोड़ 56 लाख 24 हजार रूपये का वितरण किया जा चुका है. श्री अग्रवाल की माने तो ये पूरे आंकड़े ही तथ्य से परे है़ पूर्व विधायक ने प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से पूछा है कि क्या दिघलबैंक में 270 और ठाकुरगंज में 7000 परिवार ही बाढ़ पीड़ित है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें