18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में बह गया बालक

किशनगंज : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिछला पंचायत के बरारो कब्रिस्तान के समीप महानंदा नदी के बाढ़ के पानी में 10 वर्षीय बालक बह गया. शव को खोजने में ग्रामीण जुटे हैं. बालक के बह जाने के साथ ही सुरक्षा इंतजाम की पोल खुलकर सामने आ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बरारो गांव के […]

किशनगंज : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिछला पंचायत के बरारो कब्रिस्तान के समीप महानंदा नदी के बाढ़ के पानी में 10 वर्षीय बालक बह गया. शव को खोजने में ग्रामीण जुटे हैं. बालक के बह जाने के साथ ही सुरक्षा इंतजाम की पोल खुलकर सामने आ गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार बरारो गांव के नायाब 10 वर्ष पिता आजम उर्फ मुन्ना बाढ़ का पानी भर जाने के कारण सुरक्षित स्थान पर जा रहा था. इसी क्रम में कब्रिस्तान के समीप पानी की तेज धार में बह गया. उसे खोजने की कोशिश की जा रही है. मामले की जानकारी जिला परिषद उपाध्यक्ष कमरूल होदा ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को दे दी है. बच्चे के शव का पता नहीं चल सका.

सुरक्षित स्थान तलाश रहे बाढ़ पीड़ित. बाढ़ पानी चकला, पिछला, दौला, गाछपाड़ा, बेलवा, मोतीहारा तालुका पंचायत के नोनिया टोला, महीनगांव, बेलवा यादव टोला सहित दर्जनों गांवों में पानी भर गया है. ग्रामीण सुरक्षित स्थान तलाश रहे हैं. प्रशासन की आरे से बाढ़ पीड़ितों की मदद के अभी कोई इंतजाम नहीं किये गये है.
प्रमुख प्रतिनिधि व सीओ ने लिया बाढ़ की स्थित का जायजा. बुधवार को प्रखंड के गांछपाड़ा, बेलवा, फुलबाड़ी इलाके के कई गांवों का दौरा कर प्रखंड प्रतिनिधि असलम रजा, सीओ रमण कुमार ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीओ ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्या भी जानी. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि असलम रजा ने पीड़ित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थान पंचायत भवन,स्कूल में जाने को कहा. श्री रजा पीड़ितों को अपने स्तर से तत्काल राहत सामग्री देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें