दिघलबैंक : शुक्रवार को दिघलबैंक के हरूवाडांगा से 99 हजार रुपये के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी ने सीमा पर पांव पसार रहे जाली नोट के अवैध कारोबार के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो चुका है. नेपाल की सीमा से सटे जिले के विभिन्न इलाकों से भी जाली नोट की खेप विगत दिनों भी पकड़ी गयी है.
कुछ दिनों पूर्व ही जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप भी जाली नोट की खेप को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली थी़ जबकि दिघलबैंक में कुछ माह पूर्व हिरण के दुर्लभ छाल तथा ठाकुरगंज में गीको छिपकली को तस्करी के दरम्यान पकड़ा गया था़ भारत नेपाल की पूरी सीमा खुली हुई है़, जिसका अपराधी और तस्कर खुल कर फायदा उठाते है़ आखिर यह जाली नोट किसके है और कौन इसे देश में खपाने की साजिश में लगा है.
इसका सरगना कौन है ? इन सभी बातों पर अभी पर्दा पड़ा हुआ है जो पुलिस की जांच में सामने आ सकता है़ इस कारोबार के तार नेपाल से लेकर पश्चिम बंगाल सहित अन्य इलाकों तक फैला हुआ हो़ सीमा पर आये दिन तस्करी के सामानों की जब्ती होती रहती है़ जिसमें पशु तस्करी का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है़ मगर आज कल नेपाल में निर्मित शराब का अवैध धंधा बहुत तेजी से फल फुल रहा है़ हाल के दिनों में नेपाली शराब के भी कई बड़े खेप को एसएसबी ने जब्त करने में सफलता प्राप्त की है़