21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्द के साथ मनायें ईद : बीडीओ

बहादुरगंज : ईद उल फितर के दिन क्षेत्र में विधि व्यवस्था व आपसी भाईचारगी के मुद्दे पर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई़ नगर पंचायत के अलावे दूरदराज के पंचायतों से पधारे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चले इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने किया़ मौके पर मौजूद बीडीओ शशि […]

बहादुरगंज : ईद उल फितर के दिन क्षेत्र में विधि व्यवस्था व आपसी भाईचारगी के मुद्दे पर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई़ नगर पंचायत के अलावे दूरदराज के पंचायतों से पधारे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चले इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने किया़

मौके पर मौजूद बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बैठक के दौरान उपस्थित हर तबके के लोगों से पूर्व की भांति ही क्षेत्र में आपसी सौहार्द के बीच पर्व मनाने की अपील की एवं कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर हर तबके के असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी़ जरूरत है आप सब भी विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को समुचित सहयो्रग प्रदान करे़ इससे पहले थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने बताया कि प्रशासनिक दिशा निर्देश के आलोक में पर्व के दिन सभी ईदगाहों के बाहर चौकीदार दफादार प्रतिनियुक्त किये जायेंगे़ इसके अलावे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दिन भर पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल भी गश्ती करेंगे.

मौके पर नप चेयरमैन मुजतबा अनवर राही, पार्षद मो जमीरउद्दीन, संजय भारती, किशोर सिंह, पार्षद मुश्ताक आलम, सरपंच बाबुल सिन्हा, पंसस निर्मल सिंह सहित पंचायत के दर्जनों मुखिया, सरपंच व पंसस मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें