21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स के लिए नहीं उपलब्ध करा पा रही जमीन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने िबहार सरकार पर साधा िनशाना, कहा किशनगंज : भारत विश्व पटल पर तेजी से एक आर्थिक ताकतवर देश के रूप में उभरा है. भारत का विकास दर 7.5 से 7.9 तक एवं मुद्रास्फीति पांच से नीचे है. इस मामले में भारत ने चीन को पछाड़ दिया […]

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने िबहार सरकार पर साधा िनशाना, कहा

किशनगंज : भारत विश्व पटल पर तेजी से एक आर्थिक ताकतवर देश के रूप में उभरा है. भारत का विकास दर 7.5 से 7.9 तक एवं मुद्रास्फीति पांच से नीचे है. इस मामले में भारत ने चीन को पछाड़ दिया है. ये बातें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कही. वे शनिवार को स्थानीय एमजीएम मेडिकल काॅलेज में विधान पार्षद व प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल के आवास पर पत्रकारों से मुखातिब थे.
श्री नड्डा ने कहा कि एम्स के लिए एक वर्ष पूर्व ही बिहार सरकार को विकल्प दिया गया लेकिन अभी तक नीतीश सरकर जमीन उपलब्ध नहीं करा पायी है.
एम्स के लिए..
1.25 करोड़ लाेगों का बनाया जायेगा हेल्थ कार्ड : केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पड़ोसियों के साथ भाइचारा व बड़े देशों के साथ बराबरी की नीति पर बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महज दो वर्षों में भारत विश्व पटल पर तेजी से एक ताकत के रूप में उभरा है. श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है. चाहे वह कृषि का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या फिर पर्यावरण व व्यापार का क्षेत्र. मोदी सरकार आमजन के हित में कई योजनाएं लेकर आयी है. अधिकांश योजनाएं आमजन के कल्याण से जुड़ी है.
श्री नड्डा ने कहा कि जनधन योजना, फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सिंचाई योजना के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं और लोग इससे लाभांवित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि फसल बीमा योजना के द्वारा किसानों के फसल की बीमा कम लागत पर की जाती है, आंशिक व पूर्ण क्षति होने पर उन्हें तत्काल मुआवाजा का भुगतान किया जाता है. मोदी सरकार किसानों को बीमा फ्रेंडली बनाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि 1.25 करोड़ लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए उन्हें आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है.
भारत बढ़त्ज्ञ और बदलता जा रहा है
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में एनएच का विस्तार करने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 75 हजार किमी से दो लाख किमी तक विस्तार का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी ओर हम तेजी से अग्रसर हैं. उन्होंने कहा कि दो लाख किमी एनएच बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि 2018 तक देश का एक भी गांव विद्युतीकरण से वंचित नहीं रहेगा. श्री नड्डा ने कहा कि भारत बढ़ता और बदलता जा रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री रामाजी आचार्य, विधान पार्षद व प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें