शॉर्ट सर्किट . वाणिज्य कर कार्यालय में लगी आग
Advertisement
कंप्यूटर व अन्य सामान जले
शॉर्ट सर्किट . वाणिज्य कर कार्यालय में लगी आग कार्यालय के अंदर जैसे ही कंप्यूटर ऑन किया गया अचानक सीपीयू में आग पकड़ लिया. घबरा कर सभी कर्मी कार्यालय से बाहर निकल गये. अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. तब बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. किशनगंज : बिहार सरकार वाणिज्य कर उपायुक्त […]
कार्यालय के अंदर जैसे ही कंप्यूटर ऑन किया गया अचानक सीपीयू में आग पकड़ लिया. घबरा कर सभी कर्मी कार्यालय से बाहर निकल गये. अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. तब बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.
किशनगंज : बिहार सरकार वाणिज्य कर उपायुक्त कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी़ आग ने थोड़े ही समय में विकराल रूप ले लिया़ आग लगने के आधे घंटे के बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा़ सहायक उपायुक्त अमर नाथ चौधरी ने बताया कि कंप्यूटर कक्ष में जब कंप्यूटर चालू करने के लिए सीपीयू जैसे ही ऑन किया उसी वक्त अचानक कुछ टेक्नीकल फॉल्ट के कारण सीपीयू में आग पकड़ लिया तथा
इलेक्ट्रॉनिक मशीन होने के कारण सभी घबरा कर बाहर निकल गये और अपनी ओर से पूरी कोशिश भी की़ लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण विद्युत सप्लाई का मेन स्वीच ऑफ कर दिया और उसके बाद अग्निशमन को फोन किया लेकिन फोन लग नहीं रहा था़ फिर किसी तरह अग्निशमन वाहन को मौके पर लाया गया तथा आग पर काबू पा लिया गया़ अभी तक सिर्फ एक कंप्यूटर तथा कुछ कागजात जलने की पुष्टि की गयी है़ सहायक उपायुक्त ने कहा कि अभी पूरी तरह से यह नहीं बताया जा सकता कि कितनी क्षति हुई़ लेकिन जरूरी कागजात को बचा लिया गया है़
एडीएम रामजी साह, एसडीओ मो शफीक, बीडीओ ओम प्रकाश तथा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने कार्यालय का जायजा लिया तथा हादसे को संभाला़ अगर समय पर अग्निशमन वाहन पहुंच गया होता तो इतनी क्षती नहीं होती़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement