ठाकुरगंज : शैक्षणिक विकास और राष्ट्र प्रेम की भावना को युवाओं में बढ़ाने के उद्देश्य से किशनगंज और दार्जिलिंग जिले के सीमा से सटे दर्जनों युवाओं का जत्था भारत भ्रमण पर रवाना हुआ. एसएसबी के विभिन्न बटालियनों के द्वारा संयुक्त रूप से भेजे गये युवाओं में 19वीं बटालियन के अलावा, 21वीं बटालियन, 12वीं बटालियन एवं 41वं बटालियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 2 युवा 19वीं बटालियन के तरफ से शामिल किये गये.
Advertisement
युवाओं को किया जा रहा राष्ट्रसेवा को प्रेरित
ठाकुरगंज : शैक्षणिक विकास और राष्ट्र प्रेम की भावना को युवाओं में बढ़ाने के उद्देश्य से किशनगंज और दार्जिलिंग जिले के सीमा से सटे दर्जनों युवाओं का जत्था भारत भ्रमण पर रवाना हुआ. एसएसबी के विभिन्न बटालियनों के द्वारा संयुक्त रूप से भेजे गये युवाओं में 19वीं बटालियन के अलावा, 21वीं बटालियन, 12वीं बटालियन एवं […]
इस बाबत 19वीं बटालियन के उप सेनानायक आरएस रावत ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की गौरवशाली सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से देश के युवाओं को अवगत कराना और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना है़ श्री रावत ने बताया कि युवाओं का यह दल देश के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करेगा़ इस दौरान कई तीर्थ स्थलों का भी दौरा यह दल करेगा़
श्री रावत ने बताया की यह दल देश के कई कैबिनेट मिनिस्टर से भी मुलाकात करेगा़ सोमवार को न्यूजलपाईगुड़ी से जम्मू कश्मीर रवाना होने वाले इस दल में 19वीं बटालियन की तरफ से तिलक कुमार सिंह और श्यामल दास को भेजा गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement