18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन मेले में युवाओं को दिया गया रोजगार

किशनगंज : श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य से जिला नियोजनालय द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया़ जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मेला एक ऐसा संगम है जहां इच्छुक बेरोजगार और नियोक्ता एक […]

किशनगंज : श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य से जिला नियोजनालय द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया़ जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मेला एक ऐसा संगम है जहां इच्छुक बेरोजगार और नियोक्ता एक अनुबंध के तहत अपनी आवश्यकता पूरी कर सकते है़ वर्ष 2015-16 में बड़े पैमाने पर

युवाओं को इस मेला में रोजगार प्राप्त हुए थे़ जानकारी के अभाव में लोग इस मेला से लाभान्वित नहीं हो पाते है़ इसके लिए प्रचार प्रसार आवश्यक है़ जिसमें सभी को रोजगार की गुंजाईश नहीं रहती है़ लेकिन प्राइवेट संस्थाओं में रोजगार की असीम संभावनाएं है़ उन्होंने काउंटर पर जाकर अनुबंध की शर्तों पर खरा उतरने का निर्देश दिया़ कार्यक्रम को जिला नियोजन पदाधिकारी ने भी संबोधित किया़ कार्यक्रम में जिलाधिकारी का विशेष कार्य पदधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता राकेश गुप्ता, श्रम अधीक्षक सहित कई अधिकारी मौजूद थे़

500 युवाओं ने भरा आवेदन
नियोजन व व्यवसायिक मेले में 500 अभ्यर्थियों ने आवेदन विभिन्न संस्थानों में आवेदन किया है. इस मेले में कोर्णाक सेक्यूरिटी कदमा जमशेदपुर, नव भारत फर्टीलाइजर प्राइवेज लिमिटेड, गैस सेक्यूरिटी सर्विसेस, वेल्सपून इंडिया लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कटिहार समेत 26 कंपनियों ने इस मेले में अपने स्टॉल लगाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें