किशनगंज : भारतीय खेल प्राधिकरण विशेष क्षेत्र खेल केंद्र किशनगंज द्वारा 12-14 वर्ष के प्रतिभावान बालक खिलाड़ियों को ताइक्वांडो एवं एथलेटिक्स में आवासीय एवं गैर आवासीय योजना एवं बालक खिलाड़ियों को गैर आवासीय में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया 23 एवं 24 जून को स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी किशनगंज खेल प्राधिकरण प्रभारी अजय कुमार सिंह ने दी.
Advertisement
ताइक्वांडो व एथलेटिक्स के खिलाड़ियों का चयन 23 से
किशनगंज : भारतीय खेल प्राधिकरण विशेष क्षेत्र खेल केंद्र किशनगंज द्वारा 12-14 वर्ष के प्रतिभावान बालक खिलाड़ियों को ताइक्वांडो एवं एथलेटिक्स में आवासीय एवं गैर आवासीय योजना एवं बालक खिलाड़ियों को गैर आवासीय में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया 23 एवं 24 जून को स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. इस आशय की जानकारी किशनगंज […]
उन्होंने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण पूर्वी क्षेत्र कोलकाता से प्राप्त नये दिशा निर्देश के अंतर्गत आने वाले खिलाड़ी ही चयन में भाग लेने के पात्र होंगे़ चयनित किये गये खिलाडि़यों को भारतीय खेल प्राधिकरण की आवासीय एवं गैर आवासीय योजना में शामिल कर उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान की जायेगी़ ताकि निकट भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके़ वहीं प्रवेश की आयु सीमा 12 से 14 वर्ष जबकि विशिष्ट स्थिति में उन्हीं खिलाड़ी को रखा जायेगा
जिनकी आयु सीमा 14 वर्ष से अधिक होने पर उन खिलाडि़यों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक, राष्ट्रीय शिविर, शक्तिशाली प्रतिभा स्तर की होगी़ उन खिलाडि़यों के लिए जिन्होंने निम्न सहभागिता के तहत राज्य खेल संघ, राज्य खेल, विभाग द्वारा आयोजित राज्य प्रतियोगिता में तरंग प्रतियोगिता में, सीबीएस प्रतियोगिता, केपीएएस, नवोदय संगठन प्रतियोगिता, पाइका वैसे खिलाडि़यों को उक्त चयन प्रक्रिया में भागलेने की अनुमति दी जायेगी़ उन्होंने बताया कि प्रतिभागी सुबह 9 बजे चयन स्थलपर अपने जन्मतिथि प्रमाण पत्र, 3 पासपोर्ट साइज फोटो तथा विद्यालय संबंधी प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होना है़ किशनगंज तथा इसके सीमावर्ती क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडि़यों के चयनोपरांत साइ सैंग सेंटर किशनगंज द्वारा गहन प्रशिक्षण के अतिरिक्त पढ़ाई, खेलकूद, पोशाक, चिकित्सीय सीमा तथा खाना आदि की समुचित व्यवस्था की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement